प्रदेश
में चार हजार
केंद्र बनाए गए
•अमर
उजाला ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश पुलिस
में सिपाहियों के
41,610 पदों पर भर्ती
के लिए प्रारंभिक
परीक्षा 15 दिसंबर को होगी।
भर्ती तिथि की
औपचारिक घोषणा जल्दी ही
कर दी जाएगी।
इसके लिए पुलिस
प्रोन्नति एवं भर्ती
बोर्ड ने तैयारियां
शुरू कर दी
हैं। प्रारंभिक परीक्षा
प्रदेश के लगभग
चार हजार केंद्रों
पर आयोजित की
जाएगी।
पहले
यह परीक्षा 27 अक्तूबर
2013 को होनी थी
लेकिन प्रश्नपत्र लेकर
आ रहे ट्रक
के क्षतिग्रस्त होने
और कुछ प्रश्न
पत्रों के गायब
होने की वजह
से इसे स्थगित
कर दिया गया
था। इसके बाद
बोर्ड के अधिकारियों
ने परीक्षा को
15 दिसंबर को आयोजित
कराने का फैसला
किया। बोर्ड के
सचिव अमिताभ यश
ने कहा कि
इसके लिए परीक्षा
केंद्रों के व्यवस्थापकों
को आवश्यक सूचना
दी जा रही
है।
बोर्ड
ने केंद्र व्यवस्थापकों
को पत्र भेज
कर उनसे कहा
है कि उक्त
तिथि को इन
केंद्रों पर कोई
और परीक्षा या
कार्यक्रम आयोजित न कराया
जाए। साथ ही
बोर्ड के अधिकारियों
ने संबंधित जिलों
के पुलिस व
प्रशासनिक अफसरों से इस
बाबत आवश्यक इंतजाम
करने को भी
कहा है।
सिपाही
भर्ती परीक्षा की
तैयारियों से जुड़े
बोर्ड के अधिकारियों
का कहना है
कि अभ्यर्थियों को
कॉल लेटर भेजने
की प्रक्रिया जल्द
ही शुरू की
जा रही है।
तीन चरणों में
होने वाली इस
परीक्षा में पहले
प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें
उत्तीर्ण होने वालों
को मुख्य परीक्षा
और इसके बाद
शारीरिक फिटनेस की बाधा
पार करनी होगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment