Wednesday, October 9, 2013

ये भर्ती फॉर्मूला बन सकता है VDO भर्ती में गले की फांस

 लखनऊ: पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भर्ती के लिए 50 नंबर शैक्षिक योग्यता व वेटेज के आधार पर जबकि 50 नंबर साक्षात्कार के लिए तय किया है। इसके अंतर्गत इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण श्रेणी के आधार पर अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे जबकि स्नातक होने पर अधिकतम 10 नंबर और जुड़ेंगे।
JOBS Soochna by JNIछटनीशुदा कर्मचारी होने पर वर्ष के अनुसार अधिकतम 15 नंबर मिलेगा तो खिलाड़ी के लिए उसके स्तर को देखते हुए अधिकतम 5 नंबर का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 50 नंबर के साक्षात्कार के नंबर तीन मानक पर मिलेंगे।
पंचायतीराज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी 100 नंबर की चयन प्रणाली में यदि 50 नंबर का साक्षात्कार रख दिया जाता है तो उसे चुनौती दी जा सकती है।
  
वजह, यह नैसर्गिंक व्यवस्था के विरुद्ध है और पूर्व में लेखपालों की भर्ती में ऐसी ही व्यवस्था की वजह से प्रक्रिया बदल चुकी है। इसमें शैक्षिक योग्यता में अधिकतम नंबर पाने वाला इंटरव्यू में नाम मात्र का नंबर पाकर चयन प्रक्रिया से बाहर हो सकता है।
इसके अलावा इंटरमीडिएट की शैक्षिक अर्हता रखने के बाद स्नातक का वेटेज दूसरा बड़ा पेंच साबित हो सकता है। सवाल यह उठ रहा है कि जब शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट तय है तो फिर उससे उच्च योग्यता को वेटेज के लिए कैसे रखा जा सकता है।
हालांकि, नियमावली व शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए अधिकारी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। 19 अक्तूबर तक ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर आवेदन किया जा सकता है।

 

No comments:

Post a Comment