Thursday, October 17, 2013

अब सिर्फ दो स्तर की होगी टीईटी : SCERT ने स्वीकृति दी तो लागू होगा

  • अब सिर्फ दो स्तर की होगी टीईटी
  • सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तैयार किया प्रस्ताव
  • एससीईआरटी ने स्वीकृति दी तो लागू किया जाएगा

इलाहाबाद। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) ने यदि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी तो जनवरी में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) चार के बजाय सिर्फ दो स्तरों की होगी। अभ्यर्थियों को अपनी इच्छा से सिर्फ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा ही देनी होगी। इस बार भी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को ही दी गई है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया, जिसे एससीईआरटी के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव में खास यह कि इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों को 60 अंक का निबंध लिखने की अनिवार्यता खत्म करने की बात कही गई है। निबंध की जगह 150 अंकों के सभी प्रश्न वैकल्पिक रखने का सुझाव दिया गया है। क्योंकि जून में आयोजित परीक्षा में निबंध रखने की वजह से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में काफी दिक्कत आई थी। निबंध की जांच विशेषज्ञों से कराई गई थी, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने सही अंक न मिलने का आरोप लगाया था। यही नहीं निबंध के अंक न जुड़ने की वजह से काफी संख्या में परीक्षार्थियों के रिजल्ट रुक गए थे। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद रिजल्ट जारी किया गया। इसके अलावा प्रस्ताव में प्रश्नों को इंटरमीडिएट स्तर का ही रखा गया है। बता दें कि पिछली बार टीईटी प्राथमिक, प्राथमिक भाषा, उच्च प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर भाषा चार स्तरों पर आयोजितकी गई थी।

इस बार परीक्षा के लिए बनाए गए प्रस्ताव में प्राथमिक भाषा और उच्च प्राथमिक स्तर भाषा को हटा दिया गया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में ही संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी भाषा को शामिल किया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को एससीईआरटी लखनऊ में होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।

खबर साभार : अमर उजाला


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment