लखनऊ
(ब्यूरो)। प्रदेश
सरकार ने पंचायती
राज विभाग के
तहत समूह ‘ग’
के ग्राम पंचायत
अधिकारियों (सेक्रेटरी) के रिक्त
पदों पर भर्ती
के संबंध में
आम लोगों की
शिकायतों व जिज्ञासाओं
के समाधान के
लिए त्रिस्तरीय हेल्पलाइन
नंबर शुरू करने
का फैसला किया
है। प्रदेश मुख्यालय
पर पंचायतीराज निदेशालय
में दो हेल्पलाइन
नंबर चालू हो
गए हैं जबकि
मंडल व जिला
स्तर पर अलग-अलग हेल्पलाइन
शुरू कराने को
कहा गया है।
पंचायतीराज
मंत्री बलराम यादव ने
यहां बताया कि
ग्राम पंचायत अधिकारियों
के रिक्त पदों
पर भर्ती के
लिए काफी संख्या
में आवेदन प्राप्त
हो रहे हैं।
इस संबंध में
आम लोगों से
तमाम तरह की
जिज्ञासाएं व शिकायतें
मिल रही हैं।
इसके लिए निदेशक
पंचायतीराज व संयुक्त
निदेशक पंचायतीराज के यहां
हेल्पलाइन स्थापित कर दी
गई है।
उन्होंने
बताया कि जिला
स्तर पर डीपीआरओ
व मंडल स्तर
पर मंडलीय उपनिदेशक
को जल्द हेल्पलाइन
शुरू करने को
कहा गया है।
ये अधिकारी जल्दी
ही अपने-अपने
स्तर से इसके
नंबर जारी कर
देंगे। इसके अलावा
प्रदेश, मंडल व
जिला स्तर पर
एक-एक रजिस्टर
रखा जाएगा जिसमें
प्राप्त शिकायतों का पूरा
ब्यौरा दर्ज किया
जाएगा।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment