जागरण
ब्यूरो, लखनऊ : आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए सरकार
के सभी शासनादेशों को ऑन लाइन कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी है।
अभी तक विभिन्न विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले शासनादेशों को हासिल
कर पाना आम आदमी के लिए बहुत ही मुश्किल काम हुआ करता था और वह सरकार की
कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं उठा पाता था। मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव की पहल अब आम आदमी को शासकीय विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले वाले
शासनादेशों को अब ‘शासनादेश.यूपी.इनआइसी.इन’ वेबसाइट पर देखा और निकाला जा
सकता है। इस नयी व्यवस्था के तहत अब तक कार्मिक विभाग के 10, खाद्य एवं
रसद विभाग के 652, नगर विकास विभाग के 17, परिहवन विभाग के 11, महिला
कल्याण विभाग के 4, राजस्व के 213, विकलांग कल्याण के 65, शिक्षा के 71,
सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के 26 तथा समाज कल्याण विभाग
के 22 शासनादेशों को इस वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक
कुल 1091 शासनादेश अपलोड किये जा चुके हैं। 1जागरण ब्यूरो, लखनऊ : आम आदमी
की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए सरकार के सभी शासनादेशों को
ऑन लाइन कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी है। अभी तक विभिन्न
विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले शासनादेशों को हासिल कर पाना आम आदमी
के लिए बहुत ही मुश्किल काम हुआ करता था और वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं
का समुचित लाभ नहीं उठा पाता था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल अब आम
आदमी को शासकीय विभागों द्वारा जारी किये जाने वाले वाले शासनादेशों को अब
‘शासनादेश.यूपी.इनआइसी.इन’ वेबसाइट पर देखा और निकाला जा सकता है। इस नयी
व्यवस्था के तहत अब तक कार्मिक विभाग के 10, खाद्य एवं रसद विभाग के 652,
नगर विकास विभाग के 17, परिहवन विभाग के 11, महिला कल्याण विभाग के 4,
राजस्व के 213, विकलांग कल्याण के 65, शिक्षा के 71, सूचना प्रौद्योगिकी
एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के 26 तथा समाज कल्याण विभाग के 22 शासनादेशों को
इस वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 1091 शासनादेश
अपलोड किये जा चुके हैं।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment