अंबेडकर
विवि के दीक्षांत
समारोह में राज्यपाल
का झलका दुख
जागरण
संवाददाता, आगरा : दुनिया के
शीर्ष विश्वविद्यालय में
भारत के किसी
विश्वविद्यालय का नाम
नहीं है। इससे
राज्यपाल बीएल जोशी
दुखी हैं। अंबेडकर
विवि के 79वें
दीक्षांत समारोह में उन्होंने
साफ कहा कि
हमारा शोध वैश्विक
मानचित्र पर पहचान
नहीं बना पा
रहा है। 1अध्यक्षीय
उद्बोधन में महामहिम
ने कहा कि
मुङो यह देखकर
ही दुख होता
है कि विश्व
के श्रेष्ठतम विश्वविद्यालयों
में भारत का
एक भी विवि
स्थान नहीं पा
सका। ऐसा क्यों
है, हमें गंभीरता
से विचार करना
चाहिए। हमारे यहां प्रतिभाओं
की कमी नहीं
है, लेकिन उनका
पलायन चिंता का
विषय है। कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि
योजना आयोग के
सदस्य बीके चतुर्वेदी
ने भी विश्व
के 200 विवि की
सूची में भारत
के एक भी
विवि का नाम
न होने पर
चिंता व्यक्त की।
1इससे पहले कुलाधिपति
ने विवि के
दीक्षांत समारोह की घोषणा
की। मेधावियों को
75 गोल्ड, 12 सिल्वर मेडल और
702 शोधार्थियों को डिग्रियों
से सम्मानित किया।
वहीं गोल्डन गर्ल
रामा मेडिकल कॉलेज,
कानपुर की एमबीबीएस
फाइनल की छात्र
कुसुम गुप्ता रहीं।
उन्हें 14 गोल्ड और एक
सिल्वर मेडल से
सम्मानित किया गया।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment