Friday, October 4, 2013

पचास केद्रों पर होगी लोकसेवा आयोग की परीक्षा


Updated on: Fri, 04 Oct 2013 01:47 AM (IST)

मुरादाबाद। लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए परीक्षा छह अक्टूबर को शहर के 50 केंद्रों पर होगी। एडीएम सिटी प्रवीण मिश्रा ने गुरुवार को परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की।

छह अक्टूबर को सचिव लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा होगी। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में एडीएम सिटी ने कहा कि उपस्थिति सूची का प्रारुप बदल दिया गया है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका का संकलन सही तरीके से करें। पुस्तिका कटी फटी नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पंखे, सफाई, जनरेटर व्यवस्था व परीक्षा कक्ष के बाहर रोल नंबर लिस्ट सही ढंग से चस्पा करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी सिटी महेंद्र यादव ने पुलिस की उचित व्यवस्था का प्लान बताया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट नगेंद्र शर्मा, एसएलओ जगमोहन, डिप्टी कलेक्टर विजय शर्मा, डीएसओ श्रवण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

No comments:

Post a Comment