इलाहाबाद(ब्यूरो
)। टीईटी पास करने के बाद परिषदीय विद्यालयों में भर्ती के लिए दो-दो बार आवेदन के
बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज टीईटी अभ्यर्थियों ने क्रमिक अनशन के 18 वें दिन
कैंडल मार्च निकाल अपना दावा पेश किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से ठप पड़ी भर्ती
प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। शाम को हुई तेज बारिश में भीगते हुए इन बेरोजगार छात्रों
ने अपने हक के लिए मार्च निकाला। मार्च के दौरान आंदोलनकारी मौन रहे।
टीईटी
अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च शिक्षा निदेशालय से निकलकर विवेकानंद चौराहा, सिविल लाइंस
होते हुए सुभाष चौराहे से एमजी मार्ग होते हुए पत्थर गिरजाघर पहुंचकर समाप्त हुआ। बारिश
में भीगते हुए प्रदर्शनकारी हाथ में बैनर और मोमबत्ती लिए थे।
प्रदर्शन
के बाद युवाओं का कहना था कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वह अनशन स्थल से हटेंगे
नहीं। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में सरकार की ओर से सही पैरवी नहीं करने के कारण चयन
का मामला लटका हुआ है। प्रदर्शन के दौरान दयाराम प्रजापति, रमेश यादव, शशि प्रकाश,
नीतू चौधरी, ममता श्रीवास्तव, प्रीति, आकांक्षा मिश्रा, प्रदीप राय,, दीपेंद्र बहादुर,
पंकज राणा, लाल चंद्र शामिल रहे।
टीईटी
अभ्यर्थियों के आंदोलन पर निदेशक बेसिक शिक्षा बासुदेव यादव का कहना है कि मामला न्यायालय
में विचाराधीन है, इसलिए इस बारे में वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं। कोर्ट के आदेश के
बाद ही भर्ती होगी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को
कहा है।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
No comments:
Post a Comment