कुशीनगर : उत्तर-प्रदेश प्राथमिक
शिक्षा मित्र संघ की
बैठक बुधवार को
यहां जूनियर हाईस्कूल
परिसर में हुई।
बैठक को बतौर
मुख्य अतिथि संबोधित
करते हुए प्रदेश
अध्यक्ष गाजी इमाम
आला ने कहा
कि आगामी जनवरी
में शिक्षा मित्रों
का समायोजन होना
तय है, सरकार
इसके लिए शिक्षक
नियमावली का अट्ठारहवां
संशोधन करने जा
रही है।
बैठक को संबोधित
करते हुए प्रदेश
अध्यक्ष ने कहा
कि सभी साठ
शिक्षा मित्रों प्रथम बैच
के समायोजन की
प्रक्रिया शुरू हो
गई है। इसके
लिए प्रदेश शिक्षक
नियमावली में संशोधन
करने को सरकार
तैयार हो गई
है। उन्होंने कहा
कि संशोधन बाद
प्रदेश में साठ
हजार शिक्षा मित्र
जनवरी में शिक्षक
के खाली पड़े
पदों पर समायोजित
कर दिए जाएंगे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्र
ने कहा कि
सरकार ने संगठन
से वायदा किया
है कि शिक्षा
मित्रों के समायोजन
में अड़चन नहीं
आने दिया जाएगा।
बैठक को प्रदेश
मंत्री अनिल यादव,
जटाशंकर सिंह, कैलाश जायसवाल,
दिग्विजय पांडेय आदि ने
भी संबोधित किया।
बैठक के दौरान
प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश
पर जिला महामंत्री
और जिला संयुक्त
मंत्री के विस्तार
का निर्णय हुआ।
जहां नौशाद अहमद
जिला महामंत्री व
गिरीजेश सिंह मंडल
महामंत्री चुने गए।
बैठक की अध्यक्षता
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने
की तथा संचालन
उपाध्यक्ष कैलाश जायसवाल ने
किया।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment