Updated on: Mon, 21 Oct 2013
08:05 PM (IST)
इलाहाबाद
: सरकार से
निराश हो
चुके टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थी
परमात्मा के
दर पर
पहुंच रहे
हैं। शिक्षा
निदेशालय पर
चल रहे
क्रमिक अनशन
के 35वें
दिन अभ्यर्थी
पत्थर गिरजाघर
पहुंचे। गिरजाघर
में हुई
सामूहिक प्रार्थना
सभा में
अभ्यर्थियों ने रुकी भर्ती शुरू
कराने की
कामना की,
ताकि प्रदेश
सरकार अतिशीघ्र
उनकी मांगों
पर उचित
कदम उठाए।
इसके बाद
सपा जिलाध्यक्ष
पंधारी यादव
को ज्ञापन
देकर उन्हें
अपनी समस्याओं
से अवगत
कराया।
अभ्यर्थी
दीपेंद्र बहादुर
सिंह ने
कहा कि
भर्ती न
होने से
हमारी दिक्कत
बढ़ती जा
रही है।
प्रदेश सरकार
को हमारी
मांगों पर
ध्यान देना
चाहिए, ताकि
बेरोजगार युवा
छात्र राष्ट्र
निर्माण की
मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
पंकज सिंह
राणा ने
कहा कि
हमने उधार
लेकर फार्म
भरा था,
आज उस
पैसे को
वापस करने
का संकट
उत्पन्न हो
गया है।
अशोक दुबे
ने कहा
कि 35 दिनों
से क्रमिक
अनशन करने
के बावजूद
हो रही
उपेक्षा से
हमारा भविष्य
अंधकारमय हो
गया है।
इस दौरान
सुभाष यादव,
लालचंद्र, पवन गुप्त, सुशील यादव,
देवेंद्र, पंकज, राम प्रकाश, लालचंद्र,
रामसिंह मौजूद
रहे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment