Thursday, October 17, 2013

जांच के घेरे में फंसे डायट के प्रवक्ता


Updated on: Tue, 15 Oct 2013 09:12 PM (IST)

फीरोजाबाद: डायट के एक प्रवक्ता जांच के घेरे में फंस गए हैं। बीटीसी प्रशिक्षणार्थी ने उपस्थिति कम होने पर डायट के प्रवक्ता पर शोषण करने के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है इस मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है तथा टीम ने जांच भी शुरू कर दी है।

मामला बीटीसी बैच 2013 से जुड़ा है। गैरहाजिरी के लिए चर्चित रहे इस बैच की कुछ अभ्यर्थियों को कम उपस्थिति पर पहले सेमेस्टर की परीक्षा में भी बैठना खतरे में पड़ गया था। बाद में हाजिरी पूरी कर लेने पर इन छात्राओं को बैठने की अनुमति दे दी। इधर अब दूसरे सेमेस्टर में भी दो छात्राओं की हाजिरी कम है। बताया जा रहा है इस मामले में एक छात्रा ने डायटप्रवक्ता पर शोषण के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कई शिकायतें की हैं। बताया जाता है उक्त शिकायतें जिलाधिकारी के यहां की गई हैं तथा उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय एक जांच कमेटी भी गठित कर दी है। मंगलवार को जांच टीम ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पहुंच कर इस संबंध में बयान भी दर्ज किए। इस संबंध में जिलाधिकारी से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बताया जा रहा है उक्त आरोपों की जांच काफी गोपनीय ढंग से की जा रही है। डायट में चर्चा है उपस्थिति कम होने पर आरोपों का फंदा बनाया गया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment