लखनऊ:
प्रदेश के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के 695 और
शिक्षकों के 6598 पद जल्द भरे जाएंगे। इनमें प्रवक्ता के 1050 और सहायक
अध्यापक के 5548 पद होंगे। प्रधानाचार्यों की यह नियुक्तियां 2011 की रुकी
हुई 955 प्रधानाचार्यों की भर्ती के अलावा होंगी।
ऑनलाइन आवेदन का निर्णय माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने किया है।
इसके लिए बोर्ड ने शासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। बोर्ड ने पिछले
अगस्त में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला
था।
तब बोर्ड के सदस्यों की संख्या कम होने के कारण इन नियुक्तियों पर रोक
लगा दी गई। इसी वजह से 2011 में 955 प्रधानाचार्यों की नियुक्तियों पर भी
रोक लगा दी गई।
हाल ही में कोर्ट ने फिर इन रुकी हुई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही बोर्ड के सदस्यों की संख्या पूरी करने का भी आदेश दिया था। बोर्ड के सदस्यों की संख्या अब तीन से पांच हो चुकी है।
पूरी हो गई जांच
जल्द ही और सदस्यों के पद भरने की प्रक्रिया भी चल रही है। इसी के साथ 2011 की रुकी हुई प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया बोर्ड ने पहले ही शुरू कर दी है। जिन्होंने आवेदन किया था उनकी जांच करा ली है। इसकी मेरिट लिस्ट भी पांच अक्तूबर तक जारी की जानी है।
बोर्ड अब अन्य खाली पदों पर भी नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने
जा रहा है। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अब नई नियुक्तियां ऑनलाइन आवेदन के
जरिए की जाएंगी। शासन से ऑनलाइन आवेदन की अनुमति मिलते ही विज्ञापन जारी
किया जाएगा।
प्रधानाचार्यों की नियुक्ति इंटरव्यू के जरिए होगी। वहीं, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा होगी।
बोर्ड ने यह भी तय किया है कि प्रवेश परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट की एक
प्रति अभ्यर्थी को दी जाएगी। रिजल्ट के साथ ही आंसर की भी बोर्ड की वेबसाइट
पर जारी की जाएगी, ताकि अभ्यर्थी उससे मिलान कर सकें।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment