लखनऊ (ब्यूरो)। लंबी मशक्कत और जद्दोजहद के बाद आखिरकार जिला विद्यालय
निरीक्षकों की तैनाती का आदेश जारी हो गया। शासन ने 20 शिक्षा अधिकारियों
के स्थानांतरण किए हैं, इनमें 12 जिलों में नए डीआईओएस तैनात किए गए हैं।
सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश
जारी कर दिया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा की प्राचार्या शैफाली प्रताप को बलरामपुर
का प्रभारी डीआईओएस बनाया गया है। बांदा के डीआईओएस ओम प्रकाश मिश्र को
गोंडा में इसी पद पर भेजा गया है। विधि अधिकारी शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद
नंदलाल गुप्ता को फैजाबाद का प्रभारी डीआईओएस बनाया गया है। उप प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज अनूप कुमार को सुल्तानपुर का
डीआईओएस बनाया गया है।
प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद से डीआईओएस और बीएसए के स्थानांतरण को लेकर
काफी मारामारी चल रही है। हर दो महीने पर अधिकारियों के स्थानांतरण की
लंबी-लंबी सूचियां जारी की जा रही हैं। बीएसए के बाद माध्यमिक शिक्षा
निदेशालय ने 44 शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण का प्रस्ताव भेजा था।
इसमें करीब 30 जिलों में डीआईओएस बदले जाने का प्रस्ताव था। निदेशालय के इस
प्रस्ताव को सचिव माध्यमिक शिक्षा ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजा,
लेकिन पंचम तल के अधिकारी निदेशालय के नामों पर संतुष्ट नहीं थे। इसके
चलते तबादले संबंधी प्रस्ताव को तीन बार पंचम तल से वापस भेजकर संशोधित
कराया गया। काफी माथापच्ची के बाद 20 शिक्षा अधिकारियों के ही तबादले के
आदेश जारी किए गए।
20 शिक्षा अधिकारियों के ही तबादले की सूची
- शशि देवी वर्मा >> डीआईओएस बिजनौर >> सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), बरेली
- विष्णु प्रताप सिंह >> वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, बाराबंकी >> प्रभारी डीआईओएस बिजनौर
- रामाज्ञा कुमार >> डीआईओएस देवरिया >> संयुक्त सचिव, बेशिप, उप्र, इलाहाबाद
- गजराज यादव >> प्रभारी डीआईओएस मैनपुरी >> प्रधानाचार्य, जीआईसी झाँसी
- बृज भूषण मौर्य >> मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक >> सहायक शिक्षा निदेशक (सामा. शिक्ष्ाा)(बेसिक) फैजाबाद शिविर कार्यालय, निशातगंज, लखनऊ
- सुशीला अग्रवाल >> जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूँ >> रीडर उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान इलाहाबाद
- बीना यादव >> डीआईओएस मुरादाबाद >> द्वितीयडीआईओएस बदायूं
- मुकेश रायजादा >> डीआईओएस, कौशाम्बी >> सहायक शिक्षा निदेशक, (सेवा-2) इलाहाबाद
- मृदुल आनन्द >> बाध्य प्रतीक्षारत >> सहायक निदेशक, साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा, लखनऊ
- अनूप कुमार >> उप प्राचार्य, डायट, महाराजगंज >> जिला विद्यालय निरीक्षक, सुलतानपुर
- रविन्द्र सिंह >> बाध्य प्रतीक्षारत >> सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) शिक्षा कार्यालय, शिक्षा निदेशालय, लखनऊ
- डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह >> वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, मडराक, अलीगढ़ >> प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, ललितपुर
- नन्दलाल गुप्ता >> विधि अधिकारी, शिक्षा निदेशालय, उप्र, इलाहाबाद >> प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, फैजाबाद
- राजेश श्रीवास्तव >> डीआईओएस आगरा >> प्रथम प्रभारी डीआईओएस सम्भल
- दिनेश यादव >> वरि० प्रवक्ता, डायट, महोबा >> प्रथम प्रभारी डीआईओएस आगरा
- शैफाली प्रताप प्रधानाचार्या, >> जीजीआईसी गोण्डा >> प्रभारी डीआईओएस बलरामपुर
- निरंजन देव >> डीआईओएस शाहजहाँपुर >> प्रभारी डीआईओएस बांदा
- ओम प्रकाश मिश्र >> डीआईओएस बांदा >> डीआईओएस गोण्डा
- राम शंकर >> वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, बलरामपुर >> प्रभारी डीआईओएस हरदोई
- विधि नारायण >> डीआईओएस जालौन >> डीआईओएस फीरोजाबाद
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment