- परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का अब चेक होगा आईक्यू
- इन जिलों में जांचा जाएगा उपलब्धि स्तर
- आईटम रिस्पांस थ्योरी के आधार पर लखनऊ, महोबा, कन्नौज, गोरखपुर, मिर्जापुर, गोंडा, प्रतापगढ़, मेरठ, बदायूं तथा एटा में कक्षा-4 व कक्षा-7 के छात्रों के उपलब्धि स्तर का आंकलन किया जाएगा।
लखनऊ (डीएनएन)। जल्द ही सूबे के दस जिलों के परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी
आवासीय बालिका विालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आईक्यू (उपलब्धि स्तर)
जांचा जाएगा। आईटम रिस्पॉन्स थ्योरी के आधार पर टीम के सदस्य विद्यालयों
में जाकर कक्षा चार व कक्षा सात के बच्चों से प्रश्न पूछेंगे। जिसका बच्चों
को जवाब देना होगा।
दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए
तमाम कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। फिर भी शैक्षिक स्तर केसुधार में
बढ़ोतरी नहीं हो रही। बीते दिनों एनसीईआरटी की ओर से आयोजित नेशनल वर्कशाप
में प्रत्येक राज्यों द्वारा आंकड़ों का विश्लेषण आईटम रिस्पांस थ्योरी के
आधार पर किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसी आधार पर उत्तर प्रदेश में भी
10 जनपदों का चयन किया गया है। जिसमें प्रत्येक जनपद में कक्षा-4 के 1700
तथा कक्षा-7 के 1700 छात्रों का परीक्षण किया जाएगा।
<a class="twitter-timeline"
href="https://twitter.com/uptetpoint"
data-widget-id="394771214687666177">Tweets by
@uptetpoint</a>
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment