Thursday, October 17, 2013

अब 11 नवंबर तक करें आवेदन



-व्यावसायिक शिक्षा के लिए शिक्षकों के बच्चों को केंद्र सरकार देगी मदद

डेली न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। सूबे के माध्यमिक बेसिक विालयों के शिक्षकों के उन बच्चों को अब केंद्र सरकार वित्तीय मदद देगी जो सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल जैसे अन्य पाठ्यक्रमों में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हों। यह वित्तीय सहायता अधिकतम 15 हजार रुपए तक दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 11 नवंबर तक कर दी है। योजना का लाभ लेने के लिए शिक्षकों को आवेदन फार्म भरकर राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठिान शिविर कार्यालय, 18 पार्क रोड में भेजना होगा। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने आदेश जारी कर दिया है।
विदित हो कि पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई थी। राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान उप्र की ओर से स्कूल शिक्षकों के व्यावासयिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को वित्तीय सहायता देने का फैसला लिया गया है। यह योजना केवल माध्यमिक बेसिक विालयों के शिक्षकों के लिए ही होगी। इसमें शिक्षकों के वे पुत्र-पुत्री पात्र होंगे जो व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित चार वर्षीय (आठ सेमेस्ट) डिग्री पाठ्यक्रम-सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस, आटोमोबाइल और केमिकल इंजीनियरिंग, आर्कीटेक्चर, टेक्सटाइल्स, माइनिंग, रबर टेक्नॉलॉजी, प्रिटिंग केमेकिल टेक्नालॉजी, मेटासर्जिकल इंजीनियरिंग, नेवल आर्किटेक्चर, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग फार्मेसी, इंस्ट्मेंटेशन और कंट्रोल, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में अध्यनरत हों। डिप्लोमा कोर्स की अवधि तीन वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा चिकित्सीय कोर्स में एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक फार्मस ऑफ मेडिसिन, पशु चिकित्सीय कोर्स भी व्यावसायिक शिक्षा कोर्स माने जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए बीफार्मा डिप्लोमा कोर्स दो वर्ष से कम वाला मान्य नहीं होगा। साथ ही मैनेजमेंट कोर्स डिग्री कोर्स के बाद कम से कम दो वर्ष का होना अनिवार्य होगा।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी बकरीद की बधाई
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, शिवपाल सिंह यादव समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद)के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। सभी ने उन्होंने कहा कि यह त्याग और बलिदान का त्यौहार है इसको आपसी सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. आजम खां ने दिली मुबारकबाद देते हुए इस पावन पर्व को हषरेल्लास शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।व्यावसायिक शिक्षा के लिए शिक्षकों के बच्चों को केंद्र सरकार देगी मदद
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment