UP-TET 2011 : शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान
संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक के विरोध में दस सितंबर को लखनऊ में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
उपनगरी सरायतरीन के मुहल्ला पीला खदाना में संपन्न टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में सुनील प्रजापति ने कहा कि कोर्ट ने हाल में ही जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की है। वक्ताओं ने कहा कि एक ओर तो प्राथमिक विद्यालयों में लाखों पद रिक्त होने के कारण स्कूलों पर ताले लटक रहे हैं। लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में लंबित हैं। लेकिन प्रदेश सरकार अपने चहेताें को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक भर्ती के नियम बदलती जा रही है। इसमें अध्यक्ष महीपाल सिंह, गुफरान, आनंद, सुरजीत, मुकेश, अनुज, हिलाल, प्रदीप, शमीम, जयप्रकाश आदि रहे
News Sabhaar : अमर उजाला (9.9.13)
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment