Friday, September 27, 2013

अनशन के समर्थन में पहुंचे अनुग्रह......



टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अनशन दसवें दिन भी जारी......
इलाहाबाद (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के पद पर अविलंब भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर 17 सितंबर से अनशन पर बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन दसवें दिन भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को शहर उत्तरी विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने पहुंचकर अनशनकारियों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण लाखों छात्रों का कैरियर दांव पर लगा है।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में जो गड़बड़ी व्याप्त है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बार काउंसिल के अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा मंत्री से इस संबंध में बातचीत की जाएगी। न्याय प्रक्रिया पर सभी को विश्वास रखना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न जनपदों से आए शिवमणि राय, प्रकाशचंद्र यादव, अजय निरंजन, मो. सारिक, समीम अख्तर, अनूप कुमार, दीपेंद्र बहादुर सिंह, राकेश, रणविजय सिंह राणा, शरद द्विवेदी, लालचंद्र यादव, फौजदार यादव, धर्मेंद्र सिंह आदि छात्र रहे।

No comments:

Post a Comment