Updated on: Tue, 24 Sep 2013
11:25 AM (IST)
बुलंदशहर
: ग्राम पंचायत अधिकारी बनने
को मारामारी मची
है। अधिकांश स्नातक
उत्तीर्ण आवेदन कर रहे
हैं। आवेदन अक्टूबर
के प्रथम सप्ताह
तक लिए जाएंगे,
लेकिन अब ही
जिला पंचायत राज
विभाग को 20 हजार
से अधिक आवेदन
मिल चुके हैं।
ग्राम
पंचायत अधिकारी बनने की
होड़ मची हुई
है। समूह'ग'के अंतर्गत
इस पद को
समाज में काफी
सम्मान है, लिहाजा
आवेदनों की बाढ़
आ गई है।
अब तक विभाग
को 20 हजार से
अधिक आवेदन मिल
चुके हैं। जो
रफ्तार है, अंतिम
तिथि तक विभाग
को 40 हजार तक
आवेदन पहुंचने का
अनुमान है। सीट
75 है और आवेदक
हजारों। कई तो
अब से ही
प्रभावशाली नेता, मंत्री, अधिकारियों
के यहां पहुंच-पैरवी करने लगे
हैं।
प्रतियोगिता
परीक्षा नहीं हो
रही है, ऐसे
में विभाग को
समझ नहीं आ
रहा कि साक्षात्कार
के लिए कितने
लोगों को बुलाया
जाए? जिला पंचायत
राज विभाग ने
एक तरीका निकाला
है। 12वीं एवं
स्नातक में प्राप्त
डिवीजन को अंक
दिया जा रहा
है। परास्नातक, पीएचडी
आदि किसी ने
किया भी तो
हो उसे अतिरिक्त
नंबर नहीं दिए
जाएंगे। केवल 12वीं एवं
स्नातक का अंक
जुड़ेगा। साक्षात्कार 50 अंक का
होगा। कुल अंक
75 होंगे। डीपीआरओ परवेज आलम
खां कहते हैं
कि साक्षात्कार के
लिए किसे बुलाया
जाए यह चयन
बोर्ड तय करेगा।
फर्ज करिये के
30 या 25 अंक प्राप्त
करने वाले 2000 स्टूडेंट
हैं तो उन
सभी को बुला
लिया जाएगा। सभी
40 हजार का साक्षात्कार
लेना मुश्किल है।
इंसेट-
आवेदनकर्ताओं
को मिलने वाले
अंक
श्रेणी
12वीं स्नातक
प्रथम
श्रेणी 20 10
द्वितीय
श्रेणी 15 8
तृतीय
श्रेणी 10 6
स्पार्ट्स
के नंबर
इंटरनेशनल
5
नेशनल
4
स्टेट
3
जिलास्तरीय
2
स्थानीय
1
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment