लखनऊ (एसएनबी)। पुलिस महकमे में 41,610 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए आगामी 27 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए करीब दो हजार केन्द्र चुन लिये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र में औसतन एक हजार अभ्यर्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के सभी जिलों के डीएम व एसपी की निगरानी में यह केन्द्र परीक्षा के लिए तैयार किये जाएंगे जिसमें एक साथ करीब 22 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लिखित परीक्षा के बाद चुने गये अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेना होगा जिसमें उन्हें 35 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। बीस मिनट में यह दूरी तय करने वालों को सर्वाधिक सौ अंक दिये जाएंगे। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में सिपाही सीधी भर्ती की परीक्षा कराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। परीक्षा के प्रश्न पत्रों के कई सेट तैयार हो चुके हैं जिन्हें कड़ी सुरक्षा में समस्त जिलों के दो हजार परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद प्रश्नपत्रों को जोनल मुख्यालयों पर लाकर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। करीब 22 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने को देखते हुए युद्धस्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं और जिलों में प्रशासनिक अमला इसे मूर्त रूप देने में जुट गया है। परीक्षा के आयोजन को दृष्टिगत रेलवे आदि महत्वपूर्ण विभागों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि परीक्षार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। 22 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की वजह से यह माना जा रहा है कि यह विश्व में होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा होगी और इसका तमगा सीधे भर्ती बोर्ड के हिस्से ही आयेगा।
करीब 22 लाख अभ्यर्थियों को होना है शामिल लिखित परीक्षा के बाद होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा अंत में होगी मेन्स की परीक्षा, काउंटडाउन शुरू
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment