आजमगढ़ : उ.प्र.
माध्यमिक शिक्षक संघ के
अध्यक्ष व विधान
परिषद सदस्य ओमप्रकाश
शर्मा के नेतृत्व
में 19 सितंबर को विधान
भवन लखनऊ में
होने वाले धरना
प्रदर्शन एवं जेल
भरो आंदोलन को
सफल बनाने के
लिए शिक्षक जी-जान से
जुट गए हैं।
शर्मा गुट के
जिला कार्यकारिणी के
सदस्य ओमप्रकाश राय
ने क्षेत्र के
विभिन्न विद्यालयों का दौरा
कर आंदोलन को
सफल बनाने की
बात कही।
Updated on: Sun, 15 Sep 2013 07:47 PM (IST)
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
श्री राय ने
कहा कि यह
आंदोलन मुख्य रूप से
सरप्लस की समस्या
को ध्यान में
रखते हुए छेड़ा
गया है। जिले
के तमाम विद्यालयों
में कार्यरत शिक्षक
एवं कर्मचारी साथियों
के सात-सात,
आठ-आठ महीनों
से वेतन बाधित
है। इससे शिक्षकों
के समक्ष भुखमरी
की समस्या हो
उत्पन्न हो गई
है। उन्होंने कहा
कि एक साजिश
के तहत उ.प्र. सरकार
शिक्षकों व कर्मचारियों
की सेवाओं को
सरप्लस के नाम
पर समाप्त करने
का मंसूबा पाल
रखी है। शिक्षक
व कर्मचारी समुदाय
सरकार से करो
या मरो के
सिद्धांत पर निर्णायक
लड़ाई लड़ने के
लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर
शिवकुमारी राय प्रधानाचार्य,
मालती सिंह, राजेश
कुमार सिंह, ओमप्रकाश
मिश्र, ममनून, जवाहिर यादव,
भीम सिंह, रामसिंह,
सुभाष राय, कमलेश
यादव, दिनेश राय,
ज्योति भास्कर, मानवेन्द्र विद्यार्थी,
रामनकुल सिंह, रामाश्रय सिंह,
इरशाद अहमद, गोविंद
राय, शशि कुमार
राय, टीआर यादव,
सतीश आदि उपस्थित
थे।
Updated on: Sun, 15 Sep 2013 07:47 PM (IST)
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment