Sunday, September 15, 2013

यूनीफार्म का पैसा आया, 30 नवंबर तक करना होगा वितरण

 

HINDUSTAN NEWS....
सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों इंटर स्तर तक के सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ तक के बच्चों को यूनीफार्म उपलब्ध कराने के लिए शासन ने धनराशि अवमुक्त कर दिया है। वितरण में अनियमितता रोकने के लिए कई स्तर पर नगिरानी के साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जहां कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है।
30 नवंबर तक यूनीफार्म का वितरण सुनशि्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इस बार छात्रों को खाकी रंग का यूनीफार्म मिलेगा। व्यवस्था ऐसी है कि मनमानी भी नहीं चलेगी। कंट्रोल रूम पर किए गए एक काल से भी जांच होगी। व्यवस्था में पूर्वमें हुई अनियमितता को देखते हुए सरकार ने नए सिरे से इसके वितरण की प्रक्रिया निर्धारित किया है। जनपद स्तर के अधिकारी वितरण की मानीटरिंग भी लगातार करते रहेंगे। मनमानी रोकने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की जवाबदेही तय की गई है।
इसके तहत विद्यालय समिति सबसे पहले कपड़े का सैम्पल साबुन से धुलवाएगी तथा उसकी गुणवत्ता से संतुष्ट होने के बाद उसका अनुमोदन करेगी। खरीदने वाले यूनीफार्म का एक सैम्पल विद्यालय में भी रखा जाएगा जिसे निरीक्षण के समय प्रस्तुत किया जाएगा।
20 हजार या उससे अधिक की खरीद पर कोटेशन प्राप्त करना होगा वहीं एक लाख से अधिक की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना विभाग को करना होगा वहीं राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम को भी शिकायत की जा सकती है।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment