Tuesday, September 3, 2013

105 कालेजों में बढ़ीं सीटें



6अन्य कालेजों का पांच सितंबर तक आवेदन होगा मान्य


Click here to enlarge image
जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय से जुड़े 105 कालेजों के स्नातक व स्नातकोत्तर की सीट वृद्धि कर दी गई है। इसके लिए सोमवार को कालेजों को बकायदा पत्रक भी जारी कर दिया गया है। वहीं अन्य कालेजों से आवेदन बढ़ाने के लिए पांच सितंबर तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है।1 इंटरमीडिएट में काफी संख्या में छात्रों के उत्तीर्ण करने के कारण कालेजों में स्नातक प्रवेश के लिए समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसके लिए विश्वविद्यालय से जुड़े 421 कालेजों में से 105 कालेजों ने आवेदन कर रखा था। जिसके लिए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर कालेजों को पत्र जारी कर दिया गया है। टीडी कालेज में कुल 1339 सीटे बढ़ाई गई हैं। जिसमें स्नातक स्तर पर बीए में 530, बीएससी मैथ में 154 व बीएससी बायो में 150 सीटें बढ़ाई गई है। प्रवेश समिति ने बाकी कालेजों से पांच सितंबर तक आवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। जिस पर सात सितंबर तक सीट निर्धारण किया जाएगा। 12.85 करोड़ का बजट पारित1वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के खेल कूद परिषद की बैठक सोमवार को कुलपति सभागार में हुई। जिसमें विश्वविद्यालय के वार्षिक खेलकूद का दो करोड़ 85 लाख 88 हजार 350 रुपये का बजट पारित किया गया। जिसमें से दो करोड़ रुपये विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में लगाया जाएगा। इस दौरान अंतर महाविद्यालयीय खेलकूद के आवंटन व कोच व पर्यवेक्षकों की तैनाती के नामों के पैनल पर चर्चा के बाद फैसला भी हुआ। अंतर महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालयों को आवंटित करते हुए तिथियों का फैसला किया गया। बैठक में कुलपति प्रो.सुंदरलाल, वित्त अधिकारी अमलचंद, विश्वविद्यालय खेलकूद परिषद अध्यक्ष दीदार यादव, सचिव देवेंद्र सिंह, डा.राकेश सिंह, रजनीश सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप आदि मौजूद रहे।1

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment