Tuesday, August 20, 2013

UPTET : 4280 Urdu Teacher Appointment in UP


Maximum Age Limit - 62 Years (on 1 July 2013)
News Sabhaar : Hindustan Paper (18.8.13)
*********************************************

News Published in Amar Ujala is -

उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन

•भर्ती के लिए विज्ञापन 20 को, किसी भी जिले में कर सकेंगे आवेदन

•प्रदेश में पांच साल से रह रहे लोग ही होंगे

अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 20 अगस्त को विज्ञापन निकालने की तैयारी है। प्रदेश में पांच साल से रहने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने शनिवार को शासनादेश जारी कर दिया। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट होगी।

टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले उर्दू के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकेंगेे। उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग की योग्यता वालों की 1 जुलाई 2013 को आयु 21 से 50 वर्ष तथा मोआल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदक के पास आवेदन की तिथि से पूर्व का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
मोअल्लिम वालों ने यदि 11 अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है। सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 500 और आरक्षित वर्ग को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा तथा निशक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।

उर्दू सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10%, इंटर का 20%, स्नातक का 40% गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण व सैद्धांतिक में प्रथम श्रेणी को 12 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक मानते हुए मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में आने वाले के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग की जाएगी। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में जिला स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। चयनित शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जहां उर्दू पढ़ने वाले बच्चे होंगे


News Sabhaar : Amar Ujala (18.8.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment