Thursday, August 8, 2013

EMAIL OR FAX THIS LETTER

लिजिये दोस्तो वो लेटर जो  पतो पर भेजनी है लेटर सभी टीइटी पास लड़को लड़कियो को भेजनी है 
AAP CHAHE EMAIL OR FAX BHI KAR SAKATE HAI

1 - Chief Justice.The
Supreme Court of
India,. Tilak Marg, New
Delhi-110 001 (India )

2-Hon'ble Mr. Justice Shiva
Kirti Singh Chief Justice
Address, 1, Lal Bahadur
Shastri Marg, Allahabad.
Email: cj@allahabadhighcourt.in

3-Dr. Ashok Sahu
Location
National Human Rights
Commission, Faridkot
House, Copernicus Marg,
New Delhi, PIN 110001,
India
Faxed at Nos. 91-11-23382911/ 23382734 
e-mail : covdnhrc@nic.in 

4 -UTTAR PRADESH STATE HUMAN RIGHTS COMMISSION
Manav Adhikar Bhawan
TC-34, V-1, Vibhuti Khand, Gomti Nagar
Lucknow-226010 
STD Code : 0522 
FAX : 2305808 
E-mail : uphrclko@yahoo.co.in 



_____________________________________________________________________________________________
आदरणीय श्रीमान जी विषय उत्तर प्रदेश सरकार एवं इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा बी एड टी ई टी पास72825 की भर्ती के फैसले मे देरी कर हमारे अधिकारो का हनन कर रहे है जिस की वजह से हमारे सैकड़ो साथी आत्महत्या करके काल कवलित हो गये है ।

श्रीमान जी हमारी भर्ती जो 2011 से शुरु हुयी थी सरकार बदलने के कारण राजनितिक द्वेश के कारण हमारी भर्ती मे तरह तरह की रुकावटे डालकर हमे और हमारे परिवार को भुखो मरने पर मजबुर कर दिया गया है ।माननीय अरुन टण्डन जी के आदेशानुसार हमारी भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर के हम सबसे दुबारा फार्म के नाम पर बीस से पच्चीस हजार रुपये वसुलकर एक दिन काउन्सलिँग करा के सरकार और कोर्ट मिलकर जबरन स्टे लगाकर हमारी भर्ती रुकवा दी गयी जबकी पिछली सरकार ने भी ईसी भर्ती मे विज्ञापन की प्रक्रिया हमलोगो से पूर्ण करवायी थी उस समय भी हमलोगो का दस हजार से बीस हजार तक खर्च हुआ था तभी से आज तक सैकड़ो डेट लगने के बावजुद आज तक हमारा फैसला नही आ पाया हद तो तब हो गयी जब ट्रिपल बैँच भी तीन महिने लटकाने के बाद फैसला न देकर केस को वापस उसी जज के पास भेज दिया जिसने स्टे लगाया था वो जज भी फैसला न देकर रिटायर हो गया और हम 2011 से आजतक वही के वही रह गये ।श्रीमान जी 12 मार्च से आज तक हमारे केस की फाइल एक भी डेट पर नही टेकअप किया गया जबकी डेट हर हफ्ते पड़ती है ।जिससे हमारा मानसिक शारीरिक और आर्थिक शोषण हो रहा है ।हमारे हजारो साथी कर्ज मे डुब गये है कई लोगो की डिग्रीयाँ भी काउन्सलिगं मे जमा करा ली गयी है जिससे वो अन्य नौकरियो से वचिँत हो गये है ।और हमारे सैकड़ो साथी आत्महत्या कर चुके है ।अब हम सबका कोर्ट और सरकार से विस्वास उठ गया है ।
अतः आप श्रीमान जी से सविनय निवेदन है कि आप हमारे अधिकारो की रक्षा करते हुऐ सरकार और कोर्ट से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगे और जल्द से जल्द कोर्ट से फैसला रिलिज करवा के हमारी भर्ती सुनिश्चँत करे ।

_________________________________________________________________________________




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment