रिक्त पदों पर मांगे आवेदन
Vacancy for Cook, Pump Operator
सहारनपुर। सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में चतुर्थ श्रेणी के पंप
आपरेटर के एक और ओपी, कुक, कहार के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
मांगे गए हैं। डीएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र
16 अगस्त तक 27 वाहिनी पीएसी सीतापुर कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा पांच पास की हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30
वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अभ्यर्थियों को साइकिल चलाना आना चाहिएQualification - 5th Pass, Age Limit - 18 to 30 yrs
News Source : Amar Ujala (25.7.13)
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment