Tuesday, July 16, 2013

UPTET: शिक्षक भर्ती मामले में अगली तारीख लेकर घर लौटे भावी शिक्षक

 high court allahabad
इलाहाबाद: दो साल से लंबित उत्तर प्रदेश के 72000 प्राथमिक शिक्षको की अदालत में चल रहे केस में एक बार फिर अगली तारीख मिल गयी है| छुट्टी के बाद खुली अदालत में गत 4 जुलाई को अगली तारीख और अदालत बदलने का फैसला हुआ था| नयी अदालत में फ्रेश केस इतने लगे थे कि सुनवाई का देर शाम आया और अगली तारीख 23 जुलाई मिल गयी|
  
माया सरकार में शुरू हुई भर्ती अखिलेश सरकार का भी डेढ़ साल पूरा करा चुकी है| मगर अभी तक नौकरी मिलेगी/नहीं मिलेगी/कैसे मिलेगी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है| टेट परीक्षा में भ्रष्टाचार से उलझा हुआ शिक्षक भर्ती का मामला सुलझना बहुत आसान नहीं लगता| पहले टेट और नान टेट का पेच फस रहा| वो सुलझा तो टेट में हुआ भ्रष्टाचार का पेच अभी फस है| वो निकलेगा तब कहीं इस बात पर फैसला होगा कि मेरिट टेट परीक्षा को मन जाए या शैक्षणिक गुणांक को| ये अंतिम बात होगी इस पर भी अभी कहना बहुत मुश्किल है|


For more news visit: http://uptetpoint.blogspot.in/ & http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment