Thursday, July 4, 2013

राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा में आपत्तियों का आंकड़ा हजार पार

इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा के सवालों और जवाबों को लेकर आपत्तियों का आंकड़ा बुधवार को एक हजार पार कर गया। आखिरी दिन पांच सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने कई सवालों पर आपत्ति जताई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार गुरुवार से इनका परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। इसमें तीन-चार दिन का समय लग सकता है। सूत्रों के अनुसार आपत्तियों की संख्या भले ही अधिक है, लेकिन उनसे प्रभावित होने वाले सवालों की संख्या कम ही है। परीक्षार्थियों ने लगभग आधा दर्जन सवालों पर मार्क किया है। इनमें भी अधिकांश ने अपनी आपत्ति के पक्ष में कोई आधार नहीं दिया है। जबकि कुछ सवालों पर परीक्षार्थियों ने बाकायदा तर्क दिए हैं। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर के अनुसार मंगलवार तक पांच सौ आपत्तियां ही आई थीं। आखिरी दिन इनकी संख्या बढ़ गई। उनके अनुसार इन सवालों के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर उनसे परीक्षण कराया जाएगा। कोई सवाल गलत होने पर उसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 1तलवार दंपती की याचिका पर फैसला1

No comments:

Post a Comment