Thursday, July 4, 2013

खुला सेना में भर्ती का रास्ता


Click here to enlarge imageगोरखपुर : पूर्वाचल के नौजवानों को सेना में भर्ती का ढाई साल बाद फिर मौका मिलने जा रहा है। 17 से 26 अगस्त तक यहां आरपीएसएफ के रजही ग्राउंड पर भर्ती रैली आयोजित होगी। बुधवार को जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने सैन्य अफसरों के साथ रैली की तैयारियों की समीक्षा की। भर्ती निदेशक कर्नल एस.पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रोजेक्टर के जरिए रैली के विभिन्न बिन्दुओं को सामने रखा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी और विभिन्न स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके पहले यहां 2010 और 11 में भर्ती हुई थी। 2011 में 17 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।1कब किस जिले की भर्ती117 अगस्त : संत रविदास नगर118 अगस्त : गोरखपुर की चार तहसील119 अगस्त : गोरखपुर की तीन तहसील120 अगस्त : वाराणसी121 अगस्त : चंदौली122 अगस्त : देवरिया123 अगस्त : मऊ ।1गोरखपुर : पूर्वाचल के नौजवानों को सेना में भर्ती का ढाई साल बाद फिर मौका मिलने जा रहा है। 17 से 26 अगस्त तक यहां आरपीएसएफ के रजही ग्राउंड पर भर्ती रैली आयोजित होगी। बुधवार को जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने सैन्य अफसरों के साथ रैली की तैयारियों की समीक्षा की। भर्ती निदेशक कर्नल एस.पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रोजेक्टर के जरिए रैली के विभिन्न बिन्दुओं को सामने रखा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी और विभिन्न स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके पहले यहां 2010 और 11 में भर्ती हुई थी। 2011 में 17 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।1कब किस जिले की भर्ती117 अगस्त : संत रविदास नगर118 अगस्त : गोरखपुर की चार तहसील119 अगस्त : गोरखपुर की तीन तहसील120 अगस्त : वाराणसी121 अगस्त : चंदौली122 अगस्त : देवरिया123 अगस्त : मऊ ।1

No comments:

Post a Comment