Friday, July 19, 2013

अन्य भर्ती बोर्ड भी लागू करेंगे आयोग का फार्मूला


इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में लागू किया गया आरक्षण का नया फार्मूला अन्य भर्ती बोर्ड भी अपनाने की तैयारी कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में भी आयोग का आरक्षण फार्मूला अपनाने पर बात चल रही है। सभी भर्ती आयोग 22 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं, जब आयोग के आरक्षण के नए फार्मूले पर हाईकोर्ट में बहस होगी। अन्य भर्ती बोर्ड का रुख हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। चयन बोर्ड एवं अन्य भर्ती आयोगों में गुपचुप तरीके से चल रही तैयारी की भनक प्रतियोगी छात्रों को भी लग रही है। सूत्रों का कहना है कि अन्य भर्ती आयोगों में भर्ती के नए फार्मूले पर कई स्तर पर वार्ता हो चुकी है। यह व्यवस्था उन परीक्षाओं पर लागू नहीं की जाएगी, जिनका एक चरण पूरा हो चुका है। आयोग का फार्मूला नई भर्ती परीक्षाओं से ही लागू किया जाएगा। इसमें परीक्षा के हर स्तर पर आरक्षण लागू किया जाएगा।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment