दोबारा आवेदन कर सकेंगे लेकिन इसके लिए नहीं देना होगा शुल्क
बेसिक शिक्षा मंत्री ने सशर्त अनुमोदित किया प्रस्ताव1
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बीटीसी 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में गलती करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह राहत भरी खबर है। उन्हें अब अपनी गलती सुधारने का मौका मिलेगा लेकिन इसके लिए उन्हें जेब नहीं ढीली करनी होगी। 1बीटीसी 2013 चयन प्रक्रिया के बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव के मुताबिक अभ्यर्थियों को बीटीसी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रस्ताव में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में की गई गलती को सुधारने की भी सुविधा दी गई है। यदि अभ्यर्थी फार्म भरकर उसे लॉक करने के बाद भी अपने पूर्व में भरे गए आवेदन पत्र में गलती के कारण नया फार्म भरना चाहता है, तो उसे पूर्व प्रक्रिया के तहत आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आवेदन पत्र भरकर तथा उसका शुल्क भी फिर से जमा करना होगा। 1ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा पूर्व के आवेदन पत्रों को अमान्य करते हुए केवल अंतिम आवेदन पत्र को ही मान्य किया जाएगा। 1गौरतलब है कि प्रस्ताव में बीटीसी के ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 300 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति से 200 रुपये फीस लेने का इरादा जताया गया है। 1बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव को इस शर्त के साथ अनुमोदित किया है कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में गलती को सुधारने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा तो दी जाए लेकिन इसके लिए उनसे दोबारा शुल्क न जमा कराया जाए। मंत्री द्वारा प्रस्ताव को अनुमोदित करने के बाद जल्द ही शासनादेश जारी होने की संभावना है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment