FARRUKHABAD : परिषिदीय प्राथमिक
विद्यालयों में 10800 सहायक अध्यापकों के चयनोपरान्त नियुक्ति आदेश जारी
करने की अन्तिम तिथि 25 जुलाई कर दी गई है. इस सम्बन्ध में सचिव,
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिष्द, इलाहाबाद द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है.
उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित प्राथमिक
विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर द्विवर्षीय
बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/द्विवर्षीय बी0टी0सी0उर्दू प्रवीणताधारियों के
डिजिटल हस्ताक्षरोपरान्त नियुक्ति आदेश जारी करने के आदेश सचिव, उ0प्र0
बेसिक शिक्षा परिष्द, इलाहाबाद द्वारा जारी कर दिये गये है, जारी आदेश के
क्रम में अवगत कराया है कि जिन अध्यापकों की काउन्सलिंग दि0 21 जून एवं
28 जून 2013 को कराई गई और मूल अभिलेख जमा कर लिये गये है, उनको रिक्तियों
के सापेक्ष विद्यालय आवटिंत कर डिजिट हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति पत्र
तत्काल निर्गत कर दिये जाये| नियुक्ित प्रक्रिया दि0 25 जुलाई 2013
तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जाये।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment