उत्तर
प्रदेश में लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे बीटीसी शिक्षकों को
ज्वाइन कराने का आदेश आखिरकार जारी कर दिया गया। बीटीसी शिक्षकों के विरोध
प्रदर्शन के बीच सोमवार शाम सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किया कि
सभी 10800 बीटीसी शिक्षकों को तत्काल ज्वाइन कराया जाए।
बीटीसी शिक्षकों ने नियुक्ति के लिए दिन में शिक्षा निदेशालय के बाहर
प्रदर्शन भी किया। प्रदेश में 10,800 सहायक अध्यापक पदों के लिए काउंसलिंग
तो करा दी गई लेकिन अभी तक स्कूलों में तैनाती नहीं दी गई है। शिक्षक इसी
से नाराज थे और दिन भर निदेशालय के बाहर हंगामा किया।
शिक्षकों की मांग थी कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए।
बीटीसी शिक्षकों का कहना था कि शासनादेश के तहत 30 जून तक उनका नियुक्ति
पत्र जारी करने को कहा गया था जिससे नए सत्र से स्कूलों में शिक्षकों की
कमी न हो लेकिन विभाग ने पहल नहीं की।
बीटीसी 2010 शिक्षक समन्वय समिति के सत्येंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि विभाग के रवैये से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। शिक्षक बीएसए दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।
बीटीसी 2010 शिक्षक समन्वय समिति के सत्येंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि विभाग के रवैये से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। शिक्षक बीएसए दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।
बीटीसी शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद शाम को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को लिखित निर्देश जारी किया है कि शिक्षकों को
जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
ReplyDeleteVidmate video sharing