बेरोजगारी
भत्ते का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे बेरोजगार
जिन्होंने 31 मार्च 2013 तक बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया था, लेकिन
अब तक उनके खाते में रकम नहीं भेजी गई। ऐसे बेरोजगारों के खाते में
बेरोजगारी भत्ता भेजने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए बजट भी जारी कर
दिया गया है। अब शासन की अनुमति का इंतजार है। इस महीने के अंत तक अनुमोदन
मिलने की संभावना है।
बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के तहत 25 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल पास बेरोजगारों को प्रतिमाह एक हजार रुपये भत्ता देने का प्रावधान है। प्रदेश में पंजीकृत करीब 60 हजार बेरोजगारों में 31 मार्च 2013 तक राजधानी के 20 हजार समेत प्रदेश में कुल 12,84000 अभ्यर्थियों ने भत्ते के लिए आवेदन किया है। प्रदेश सरकार ने भत्ते के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान भी कर दिया है। विभाग को बजट का आवंटन भी कर दिया गया, लेकिन अप्रैल के बाद से बेरोजगारों को भत्ते का इंतजार है। उच्च अधिकारियों के अनुमोदन न मिलने की वजह से भत्ते की रकम अभी उनके खाते में नहीं भेजी जा सकी, जबकि नियमावली के मुताबिक भत्ते की त्रैमासिक किश्त बेरोजगारों के खाते में सीधे भेजने का प्रावधान है। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर अनुमोदन की अनुमति मांगी गई है। इस महीने के अंत तक शासन की ओर अनुमोदन मिलने की संभावना है। इसके बाद 12,84000 बेरोजगारों के खाते में भत्ते की रकम भेज दी जाएगी। इस बारे में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन शैलेश कृष्ण से मोबाइल फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन नहीं उठा।
बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के तहत 25 से 35 वर्ष आयु के हाईस्कूल पास बेरोजगारों को प्रतिमाह एक हजार रुपये भत्ता देने का प्रावधान है। प्रदेश में पंजीकृत करीब 60 हजार बेरोजगारों में 31 मार्च 2013 तक राजधानी के 20 हजार समेत प्रदेश में कुल 12,84000 अभ्यर्थियों ने भत्ते के लिए आवेदन किया है। प्रदेश सरकार ने भत्ते के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान भी कर दिया है। विभाग को बजट का आवंटन भी कर दिया गया, लेकिन अप्रैल के बाद से बेरोजगारों को भत्ते का इंतजार है। उच्च अधिकारियों के अनुमोदन न मिलने की वजह से भत्ते की रकम अभी उनके खाते में नहीं भेजी जा सकी, जबकि नियमावली के मुताबिक भत्ते की त्रैमासिक किश्त बेरोजगारों के खाते में सीधे भेजने का प्रावधान है। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर अनुमोदन की अनुमति मांगी गई है। इस महीने के अंत तक शासन की ओर अनुमोदन मिलने की संभावना है। इसके बाद 12,84000 बेरोजगारों के खाते में भत्ते की रकम भेज दी जाएगी। इस बारे में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन शैलेश कृष्ण से मोबाइल फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन नहीं उठा।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
ReplyDeleteVidmate from 9apps
We are urgently in need of Kidney donors with the sum of $500,000.00,Email: customercareunitplc@gmail.com
ReplyDelete