Saturday, June 1, 2013

UPTET : 72,825 शिक्षकों की काउंसिलिंग इसी माह



UPTET : 72,825 शिक्षकों की काउंसिलिंग इसी माह
Is news se Bhrmit Hone ki Jaroorat nahin hai ki - 72825 bhrtee ki counslling iseee mah se shuru ho jayegee,
Jagran mein ye jo news aayee hai vhe Sunil Kumar ji ka Court ka order dekhe bager aayee hai aur logon ko  pareshaan hone ki jaroorat nahin hai.

Jagran, Hindustan both are reputed news papers.

Basic Shiksha Pramukh Sachiv Sunil Kuma ka jo bayan  Hindustan News Paper mein aayaa hai usmein likhaa hai - ki Sunil Kumar ji ne abhee Allahaabd High Court ki Triple Bench ka Order Dekhaa Nahin Hai aur yahee baat is neeche dee gayee news mein bhee hai -
"उनका कहना है कि अभी हमनें कोर्ट का आदेश देखा नहीं है " 


See Complete Judgement of Allahaabd High Court Here - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2617665

लखनऊ : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य ठहराये जाने के हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ के निर्णय के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। पूर्ण पीठ के इस निर्णय से अदालती दांव पेंच में अब तक उलझी 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग इसी माह 15 जून के आसपास काउन्सिलिंग शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में रिक्त 72,825 शिक्षकों के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल मिलाकर तकरीबन 69 लाख आवेदन आये थे। काउन्सिलिंग के पहले दिन ही बीती चार फरवरी को अदालत ने भर्ती पर रोक लगा दी थी। अब भर्ती का रास्ता साफ होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग नये सिरे से काउन्सिलिंग शुरू करने की योजना बना रहा है। 1इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने की वजह यह थी कि एक-एक अभ्यर्थी ने कई जिलों में आवेदन किया है। जाहिर है कि अपनी पसंद के किसी एक जिले में चयन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जिलों की काउन्सिलिंग में हिस्सा नहीं लेगा। यदि अन्य जिलों में उसका चयन हुआ भी होगा तो वह वहां अपना दावा छोड़ेगा। ऐसी हालत में वे जिले जहां सीटें कम हैं, वहां काउन्सिलिंग एक राउंड में खत्म होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में जहां सीटें ज्यादा हैं, काउन्सिलिंग कई राउंड में चलेगी। 
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बताया कि ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए काउन्सिलिंग के दो राउंड के बीच कम से कम एक हफ्ते का समय देना होगा। इस हिसाब से चयन प्रक्रिया पूरी होने में ढाई महीने लगेंगे। उनका कहना है कि अभी हमनें कोर्ट का आदेश देखा नहीं है लेकिन इस बारे में जो जानकारी मिली है उसके आधार पर हम चाहेंगे कि विभाग को जल्द से जल्द यह शिक्षक मिल जाएं। इसलिए हमारी कोशिश होगी कि काउन्सिलिंग की प्रक्रिया हम 15 जून के आसपास शुरू कर दें।
 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य ठहराये जाने के हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ के निर्णय के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। पूर्ण पीठ के इस निर्णय से अदालती दांव पेंच में अब तक उलझी 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। 1परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होने वाली इन नियुक्तियों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग इसी माह 15 जून के आसपास काउन्सिलिंग शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में रिक्त 72,825 शिक्षकों के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल मिलाकर तकरीबन 69 लाख आवेदन आये थे। काउन्सिलिंग के पहले दिन ही बीती चार फरवरी को अदालत ने भर्ती पर रोक लगा दी थी। अब भर्ती का रास्ता साफ होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग नये सिरे से काउन्सिलिंग शुरू करने की योजना बना रहा है। 1इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने की वजह यह थी कि एक-एक अभ्यर्थी ने कई जिलों में आवेदन किया है। जाहिर है कि अपनी पसंद के किसी एक जिले में चयन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जिलों की काउन्सिलिंग में हिस्सा नहीं लेगा। यदि अन्य जिलों में उसका चयन हुआ भी होगा तो वह वहां अपना दावा छोड़ेगा। ऐसी हालत में वे जिले जहां सीटें कम हैं, वहां काउन्सिलिंग एक राउंड में खत्म होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में जहां सीटें ज्यादा हैं, काउन्सिलिंग कई राउंड में चलेगी। 1प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बताया कि ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए काउन्सिलिंग के दो राउंड के बीच कम से कम एक हफ्ते का समय देना होगा। इस हिसाब से चयन प्रक्रिया पूरी होने में ढाई महीने लगेंगे। उनका कहना है कि अभी हमनें कोर्ट का आदेश देखा नहीं है लेकिन इस बारे में जो जानकारी मिली है उसके आधार पर हम चाहेंगे कि विभाग को जल्द से जल्द यह शिक्षक मिल जाएं। इसलिए हमारी कोशिश होगी कि काउन्सिलिंग की प्रक्रिया हम 15 जून के आसपास शुरू कर दें
News Source / Sabhaar : Jagran Epaper Allahabad Pg. No. 12 , (1.6.2013)
**********************************
Statement of  Sunil Kumar , Pramukh Basic Shiksha Sachiv Published in Hindustan Epaper (1.6.2013) -
*****************************
 According to Blog analysis - TB Decision mein bataya gaya hai ki -
Base of Selection / Other Writs ko Vapas Appropriate Benches mein Bhej Diyaa gayaa hai ,
See here - http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2617665 - Let the judgement be accordingly placed before the respective benches for appropriate orders

No comments:

Post a Comment