Friday, May 31, 2013

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मेंटीईटी अनिवार्य

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद >>>>>>>

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मेंटीईटी अनिवार्य Updated on: Fri, 31 May 2013 08:08 PM (IST)---- कोर्ट ने कहा ----
- स्कूल माता-पिता का आउटलेट नहीं है। ऐसी संस्था हैं जिसमें बेहतर मानव उत्पन्न होता है। यदि बच्चा गलत रास्ते पर जाता है तो एक अच्छे मानव कीमौत होती है।
-बच्चों का उचित प्रशिक्षण न होना वैसा ही है, जैसे बिना जीन का घोड़ा जिस पर सवारी मुश्किल है। शिक्षक की मदद से बच्चा मानवता के उच्चतम लक्ष्य हासिल कर सकता है।
-शिक्षा मित्र व प्रेरक के जरिए प्राथमिक शिक्षा की अस्थायी पृष्ठभूमि में अध्यापकों की गुणवत्ता अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
-प्राथमिक विद्यालयों में अच्छी शिक्षा न मिलने व अभिभावकों के असहयोगके चलते मशरूम की तरह प्राइवेट विद्यालय खुल गए हैं

No comments:

Post a Comment