UPTET 2013 : टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी
मुरादाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए भूल भुलैया बनकर रह
गई है। सरकारी निर्णय से बीएड करने वालों की उलझनें लगातार बढ़ती जा रही
हैं। इस बार टीईटी परीक्षा में शामिल होने की शर्तें इतनी कठिन कर दी हैं
कि अभ्यर्थी उनमें उलझकर रह गए हैं। इन नियमों के तहत बड़ी संख्या में
अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
27 और 28 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना है। जिसमें पूर्व
बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए है। निरस्त करने के
कारणों की लंबी सूची जारी की गई है। जबकि आवेदन के विज्ञापन में योग्यता
संबंधी शर्तें नहीं दी गई थी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग से 500 रुपये फीस
ली गई। अब लगाई गई शर्तों के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की पात्रता
निरस्त से आवेदकों ने रोष है। अधिकांश अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले
शर्तें दर्शायी गई होती तो आवेदन ही नहीं करते। जिन आवेदकों का आवेदन
निरस्त हुआ है उन्हें कोई राहत भी मिलने नहीं जा रही है।
डीआईओएस श्रवण कुमार यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में आवेदक अपनी समस्या
लेकर आ रहे हैं। लेकिन वेबसाइट पर निरस्त करने के कारण स्पष्ट लिखे हैं।
जिनका आवेदन निरस्त हो चुका है उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी
News Sabhaar : अमर उजाला (25.6.13)
No comments:
Post a Comment