ऑनलाइन जारी होंगे अनुदेशक भर्ती नियुक्ति पत्र
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
इलाहाबाद : प्रदेश भर के
उच्च प्राथमिक विद्यालयों
के लिए भर्ती
किए जा रहे
अनुदेशकों को एक
जुलाई से पहले
नियुक्ति पत्र दिए
जाने का निर्देश
जारी किया गया
है। यह निर्देश
राज्य अपर परियोजना
निदेशक डॉ. मीना
शर्मा की ओर
से जिलाधिकारियों को
जारी किया गया
है। पत्र में
स्पष्ट किया गया
है कि समयबद्धता
के साथ नियुक्ति
प्रक्रिया पूरी कर
ली जाए। सभी
अभ्यर्थियों के नियुक्ति
पत्र ऑनलाइन जारी
किए जाने का
भी निर्देश दिया
गया है।
सौ से ज्यादा विद्यार्थी संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा, गृहविज्ञान और संबंधित कला, कृषि शिक्षा और उद्यान विज्ञान, फल संरक्षण के अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर तैनाती की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद 30 अप्रैल, आठ मई और 31 मई को काउंसिलिंग कराई जा चुकी है। इलाहाबाद में कुल 1059 पद घोषित किए गए थे। तीन बार की काउंसिलिंग के बाद भी 740 पद ही भरे जा सके हैं। अभी भी कला में 143, शारीरिक शिक्षा में 28, कंप्यूटर में 46, गृहशिल्प में 47, उद्यान विज्ञान में 51 और कृषि में चार पद रिक्त हैं। अनुदेशक भर्ती के लिए कुछ पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का टोटा है। इलाहाबाद में उद्यान कार्यानुभव के 51 पद के लिए कोई योग्य उम्मीदवार ही नहीं है जिन्हें काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाए।
एडी बेसिक करा रहे हैं जांच
संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक
शिक्षा इलाहाबाद के निर्देश
पर अनुदेशक भर्ती
के लिए चयनित
अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों
की जांच कराई
जा रही है।
जांच के बाद
जिलाधिकारी के पास
अंतिम चयन सूची
का अनुमोदन कराया
जाएगा। अंततोगत्वा नियुक्ति पत्र
जारी किया जाएगा।
अपर परियोजना निदेशक
ने 31 मई को
प्रदेश के सभी
बीएसए को एक
पत्र जारी किया
था। इस पत्र
में कहा गया
है कि सीएमजे
विश्वविद्यालय शिलांग मेघालय, ईआइआइएलएम
विश्वविद्यालय गंगटोक, सिक्किम के
डिप्लोमा डिग्री लगाने वाले
उम्मीदवारों को भर्ती
से बाहर कर
दिया जाए। सर्व
शिक्षा अभियान कार्यालय के
अनुसार कला में
73 समेत लगभग 80 अभ्यर्थियों की
इस तरह की
संदिग्ध डिग्री पायी गई
है। गौरतलब है
कि उपरोक्त संदिग्ध
विश्वविद्यालय की निरस्तीकरण
प्रक्रिया के लिए
मेघालय के राज्यपाल
की ओर से
निर्देश दिया जा
चुका है और
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा
भी इसकी जांच
कराई जा रही
है।
No comments:
Post a Comment