Friday, June 14, 2013

TGT EXAM ON 25 AUG & 1 SEP AND PGT ON 8 SEP-13

टीजीटी 25 अगस्त और एक सितंबर तथा पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को कराने की घोषणा

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/

टीजीटी 25 अगस्त और एक सितंबर तथा पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को कराने की घोषणा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार विज्ञापन के दो वर्ष बाद 2011 में घोषित टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।

बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा दो चरणों 25 अगस्त और एक सितंबर तथा पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को कराने की घोषणा की है। पहले यह परीक्षा 14, 21 और 28 जुलाई को कराने की घोषणा की गई थी।

नई तिथि की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों में शिक्षक भर्ती के चयन की संभावना जगी है। इस परीक्षा में टीजीटी और पीजीटी मिलाकर पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे।

चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा तिथि की घोषणा लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड सहित सभी आयोगों की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों पर विचार के बाद किया गया है। विस्तृत जानकारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से दो चरणों में होने वाली टीजीटी परीक्षा में लगभग 3.46 लाख परीक्षार्थी 15 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे।

25 अगस्त को होने वाली परीक्षा में पहली पाली 10 से 12 बजे के बीच टीजीटी हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस और दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच में टीजीटी जीवविज्ञान, गृहविज्ञान, कामर्स एवं फिजिकल एजूकेशन की परीक्षा होगी।

टीजीटी दूसरे चरण की परीक्षा एक सितंबर को होगी, इसमें पहली पाली में उर्दू, सामाजिक विज्ञान, संगीत, कृषि तथा दूसरी पाली में टीजीटी संस्कृत, गणित एवं कला विषय की परीक्षा होगी।

पीजीटी परीक्षा आठ सितंबर को
चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता पदों (पीजीटी) पर लगभग 1.83 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। 21 विषयों के लिए होने वाली पीजीटी परीक्षा में आठ सितंबर को दो चरणों में होगी।

पहली पाली में 10 से 12 के बीच भौतिकी, अंग्रेजी, संस्कृत, कामर्स, गणित, इतिहास, मनोविज्ञान, कृषि, भूगोल, कला विषय एवं दूसरी पाली दो से चार बजे के बीच रसायन विज्ञान, हिन्दी, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, उर्दू, वनस्पति विज्ञान, फिजिकल एजूकेशन एवं संगीत की परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment