बीएड काउंसलिंग में हंगामा
पहले दिन ही सर्वर धड़ाम, शाम तक
रुकी रही काउंसलिंग
पहले दिन ही सर्वर धड़ाम, शाम तक
रुकी रही काउंसलिंग
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। बीएड काउंसलिंग में शनिवार
को पहले दिन ही केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ।
सर्वर डाउन रहने के कारण शाम तक
अभ्यर्थियों को पिन कोड मिलने
की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। बीच में कुछ देर
के लिए सर्वर खुला भी तो काफी धीमा रहा।
इससे इस गर्मी में सुबह से केंद्र पर जमे
अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने
हंगामा शुरू कर दिया। पहले से मौजूद पुलिस
फोर्स ने उन्हें किसी तरह से नियंत्रित किया।
शोर-शराबा और हंगामा का यह क्रम दिनभर
चला। शाम छह बजे के बाद सर्वर ठीक होने के
बाद काम में तेजी आई। इसके बाद
ही अभ्यर्थी शांत हुए।
प्रक्रिया के तहत पहले चरण में आठ, नौ और
10 जून को काउंसलिंग केंद्र पर 40 हजार तक
रैंक वाले अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट की जांच
होगी। साथ में उन्हें पिन कोड मिलेगा। इसी के
आधार पर अभ्यर्थी 10, 11 और 12
को ऑनलाइन च्वॉयस भर सकेंगे। च्वॉयस
फीलिंग कहीं से भी की जा सकती है। 13 जून
को कालेजों का एलाटमेंट होगा। इसके बाद 13,
14 और 15 जून को फीस जमा करनी होगी।
इलाहाबाद तथा आसपास के अभ्यर्थियों के
लिए करैलाबाग स्थित ठा. हरनारायण सिंह
डिग्री कालेज को केंद्र बनाया गया है। इसी के
तहत शनिवार को एक से पांच हजार तक रैंक
वालों को बुलाया गया। इसके लिए केंद्र पर
सुबह से ही अभ्यर्थियों और अभिभावकों के
पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे
से अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट सत्यापन
की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई लेकिन सर्वर
डाउन रहने के कारण उन्हें पिन कोड नहीं मिल
पाया। इसकी वजह से सभी को उमस
भरी गर्मी में शाम तक इंतजार करना पड़ा। इससे
अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी रही। प्रबंध
समिति के सदस्य गोविंद बिहारी मिश्रा ने
बताया कि यहां नौ सौ से अधिक
अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सर्वर की वजह से उन्हें
परेशानी हुई लेकिन रात तक सभी को कोड एलाट
कर दिया गया।
हरनारायण सिंह डिग्री कॉलेज में शनिवार
को बीएड की काउंसिलिंग के लिए जुटे
अभ्यर्थी।
इलाहाबाद। बीएड काउंसलिंग में शनिवार
को पहले दिन ही केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ।
सर्वर डाउन रहने के कारण शाम तक
अभ्यर्थियों को पिन कोड मिलने
की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। बीच में कुछ देर
के लिए सर्वर खुला भी तो काफी धीमा रहा।
इससे इस गर्मी में सुबह से केंद्र पर जमे
अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने
हंगामा शुरू कर दिया। पहले से मौजूद पुलिस
फोर्स ने उन्हें किसी तरह से नियंत्रित किया।
शोर-शराबा और हंगामा का यह क्रम दिनभर
चला। शाम छह बजे के बाद सर्वर ठीक होने के
बाद काम में तेजी आई। इसके बाद
ही अभ्यर्थी शांत हुए।
प्रक्रिया के तहत पहले चरण में आठ, नौ और
10 जून को काउंसलिंग केंद्र पर 40 हजार तक
रैंक वाले अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट की जांच
होगी। साथ में उन्हें पिन कोड मिलेगा। इसी के
आधार पर अभ्यर्थी 10, 11 और 12
को ऑनलाइन च्वॉयस भर सकेंगे। च्वॉयस
फीलिंग कहीं से भी की जा सकती है। 13 जून
को कालेजों का एलाटमेंट होगा। इसके बाद 13,
14 और 15 जून को फीस जमा करनी होगी।
इलाहाबाद तथा आसपास के अभ्यर्थियों के
लिए करैलाबाग स्थित ठा. हरनारायण सिंह
डिग्री कालेज को केंद्र बनाया गया है। इसी के
तहत शनिवार को एक से पांच हजार तक रैंक
वालों को बुलाया गया। इसके लिए केंद्र पर
सुबह से ही अभ्यर्थियों और अभिभावकों के
पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे
से अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट सत्यापन
की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई लेकिन सर्वर
डाउन रहने के कारण उन्हें पिन कोड नहीं मिल
पाया। इसकी वजह से सभी को उमस
भरी गर्मी में शाम तक इंतजार करना पड़ा। इससे
अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी रही। प्रबंध
समिति के सदस्य गोविंद बिहारी मिश्रा ने
बताया कि यहां नौ सौ से अधिक
अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सर्वर की वजह से उन्हें
परेशानी हुई लेकिन रात तक सभी को कोड एलाट
कर दिया गया।
हरनारायण सिंह डिग्री कॉलेज में शनिवार
को बीएड की काउंसिलिंग के लिए जुटे
अभ्यर्थी।
No comments:
Post a Comment