तैयारियां पूरी, जल्द खुलेंगे 29 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज
प्रदेश में इसी सत्र से 29 नए राजकीय पॉलिटेक्निक खोले जाएंगे। सभी पॉलिटेक्निक का भवन बनकर तैयार है, जिनके हस्तांतरण को लेकर बुधवार को प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में कार्यदायी संस्थाओं की मीटिंग बुलाई गई है।
हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए भवन में कक्षाएं चलाई जाएंगी। सत्र 2013-14 से प्रदेश में 35 नए राजकीय पॉलिटेक्निक खोले जाने थे लेकिन छह पॉलिटेक्निक की मान्यता नहीं मिलसकी।
अधूरे मानक, टीचर्स की नियुक्ति नकिए जाने का हवाला देकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने मान्यता का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। वहीं,29 नए राजकीय पॉलिटेक्निक के संचालन की मान्यता मिल गई है।
प्राविधिक शिक्षा निदेशक ओपी वर्मा ने बताया कि नए पॉलिटेक्निकों में सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाएगी। हर ट्रेड की 60-60 सीटों की मान्यता मिली है। निदेशक ने बताया कि अब प्रदेश मेंराजकीय, अनुदानित पॉलिटेक्निक कीसंख्या 110 हो जाएगी।
यहां खुलने हैं पॉलिटेक्निक
कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, मानिकपुर एवं बरगढ़ चित्रकूट, नरैनी बांदा, हमीरपुर, माधोगढ़ जालौन, चरखारी महोबा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, बिजनौर, जेपी नगर, गोंडा, आगरा, हाथरस, चंदौली, गोरखपुर, बाराबंकी, रामपुर, ललितपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर और बहराइच।
61 लेक्चरर का ट्रांसफर
प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निकों में लंबे समय से जमे 61 लेक्चरर का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें दो लेक्चरर राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर के भी शामिल हैं। प्राविधिक शिक्षा निदेशक ओपी वर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल और एचओडी के भी ट्रांसफर होने हैं।
इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। ट्रांसफर शासन को ही करना है। निदेशक ने बताया कि कुछ तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी ट्रांसफर हुआ है।
27 कोर्स बदलेंगे
सत्र 2013-14 से राजकीय, अनुदानित और सेल्फ फाइनेंस पॉलिटेक्निक के 27 कोर्स बदल जाएंगे। डायरेक्टर शोध विकास संस्थान की ओर से तैयार बदलाव के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। ये औद्योगिक इकाइयों के मांग के अनुरूप तैयार किए गए हैं।डायरेक्टर आरसी राजपूत का कहना है नए कोर्स से प्लेसमेंट, रोजगारकी संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।
प्रदेश में इसी सत्र से 29 नए राजकीय पॉलिटेक्निक खोले जाएंगे। सभी पॉलिटेक्निक का भवन बनकर तैयार है, जिनके हस्तांतरण को लेकर बुधवार को प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में कार्यदायी संस्थाओं की मीटिंग बुलाई गई है।
हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए भवन में कक्षाएं चलाई जाएंगी। सत्र 2013-14 से प्रदेश में 35 नए राजकीय पॉलिटेक्निक खोले जाने थे लेकिन छह पॉलिटेक्निक की मान्यता नहीं मिलसकी।
अधूरे मानक, टीचर्स की नियुक्ति नकिए जाने का हवाला देकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने मान्यता का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। वहीं,29 नए राजकीय पॉलिटेक्निक के संचालन की मान्यता मिल गई है।
प्राविधिक शिक्षा निदेशक ओपी वर्मा ने बताया कि नए पॉलिटेक्निकों में सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाएगी। हर ट्रेड की 60-60 सीटों की मान्यता मिली है। निदेशक ने बताया कि अब प्रदेश मेंराजकीय, अनुदानित पॉलिटेक्निक कीसंख्या 110 हो जाएगी।
यहां खुलने हैं पॉलिटेक्निक
कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, मानिकपुर एवं बरगढ़ चित्रकूट, नरैनी बांदा, हमीरपुर, माधोगढ़ जालौन, चरखारी महोबा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, बिजनौर, जेपी नगर, गोंडा, आगरा, हाथरस, चंदौली, गोरखपुर, बाराबंकी, रामपुर, ललितपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर और बहराइच।
61 लेक्चरर का ट्रांसफर
प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निकों में लंबे समय से जमे 61 लेक्चरर का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें दो लेक्चरर राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर के भी शामिल हैं। प्राविधिक शिक्षा निदेशक ओपी वर्मा ने बताया कि प्रिंसिपल और एचओडी के भी ट्रांसफर होने हैं।
इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। ट्रांसफर शासन को ही करना है। निदेशक ने बताया कि कुछ तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी ट्रांसफर हुआ है।
27 कोर्स बदलेंगे
सत्र 2013-14 से राजकीय, अनुदानित और सेल्फ फाइनेंस पॉलिटेक्निक के 27 कोर्स बदल जाएंगे। डायरेक्टर शोध विकास संस्थान की ओर से तैयार बदलाव के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। ये औद्योगिक इकाइयों के मांग के अनुरूप तैयार किए गए हैं।डायरेक्टर आरसी राजपूत का कहना है नए कोर्स से प्लेसमेंट, रोजगारकी संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।
No comments:
Post a Comment