Sunday, June 9, 2013

नये सत्र में भी 51,250 रुपये होगी बीएड की फीस

नये सत्र में भी 51,250 रुपये होगी बीएड की फीस 

Updated on: Thu, 06 Jun 2013 12:16 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र 2013-14 में भी बीएड कॉलेजों की फीस 51,250 रुपये ही रहेगी। शासन ने 2011-12 में कॉलेजों की सुनवाई के बाद बीएड कॉलेजों की फीस अगले तीन वर्षों यानी सत्र 2013-14 तक के लिए 51,250 रुपये तय की थी। हालांकि हाल ही में शासन के फैसले के खिलाफ कुछ कॉलेजों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने इन कॉलेजों की फीस को बढ़ाकर 73,000 करने का आदेश दिया है।ऐसे कॉलेजों की संख्या लगभग एक दर्जन है। सूत्रों के मुताबिक अदालत ने जिन कॉलेजों की फीस बढ़ाने का आदेश दिया है, उनका शुल्क बढ़ाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment