Tuesday, June 11, 2013

प्रमोशन के लिए शिक्षण अनुभव में मिलेगी छूट

प्रमोशन के लिए शिक्षण अनुभव में मिलेगी छूट

चार वर्ष शिक्षण वालों को मिलेगा प्रमोशन का लाभ,

बेसिक शिक्षा सचिव ने जारी किया परिपत्र

• अमर उजाला ब्यूरो
बदायूं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कोशिश आखिर कामयब हो ही गई। प्रमोशन के लिए आस लगाए बैठे जिले के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए शिक्षण अनुभव में छूट प्रदान करने का प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। जिन शिक्षकों को चार साल का शिक्षण अनुभव हो गया है उनके प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि इस आदेश के बाद होने वाले प्रमोशन का लाभ जिले के पांच सौ से अधिक प्राइमरी शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिल सकता है। शिक्षक संघ का कहना है कि वह शिक्षकों के हितों की किसी हाल में अनदेखी नहीं होने देगा।

यहां बता दें कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के प्रमोशन के लिए शासन से मांग की थी। पिछले दिनों शासन इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया था,लेकिन प्रमोशन को जो प्रक्रिया अपनाई जा रही थी उस पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने उंगुली उठाई थी। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र ने जिन शिक्षकों को लगातार तीन साल पढ़ाते हो गए हैं उन्हें प्रमोशन देने की मांग की थी। श्री मिश्र ने इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को फैक्स भी भेजा था। जिसमें उन्होंने जिले में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं, रिटायर शिक्षकों और एकल स्कूलों के विषय में पूरा ब्यौरा दिया था।

उन्होंने प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्कूल और सहायक शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में किए जाने को शिक्षण अनुभव में छूट की मांग की थी। इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र ने आज बताया कि शासन ने उनकी मांग को मान लिया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने उन्हें पत्र भी भेजा है। जिसमें सचिव ने क्रमांक एक से 583 तक के शिक्षकों को जिनका शिक्षण अनुभव लगभग चार वर्ष पूर्ण हो रहा है को शिक्षण अनुभव में छूट प्रदान कर दी है।

शिक्षक नेता ने बताया कि इस आदेश से जिले के पांच सौ से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। 30 सितंबर 2009 तक नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमोशन मिल सकता है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द पूरी हो इसके लिए वह बीएसए से बात करेंगे। बोले-शिक्षकों के हित के लिए संघ हमेशा संघर्ष करता रहेगा। किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न-शोषण नहीं होने देंगे।
अप्रशिक्षितों का न किया जाए प्रमोशन
सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिंहा द्वारा भेजे गए पत्र में बीएसए को इस बात के आदेश दिए गए हैं कि पदोन्नति में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। किसी भी दशा में अप्रशिक्षित मृतक आश्रित एवं अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमोशन कदापि न किया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक विज्ञान शिक्षक अवश्य रखा जाए।
बीएसए बोले-अभी उन्हें नहीं मिला है आदेश
बदायूं। बीएसए कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि इस बारे में अभी उन्हें कोई आदेश नहीं मिला है। वैसे जो आदेश मिलेगा उसी के अनुरुप प्रमोशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
शिक्षकों को मिलंे राज्य कर्मियों की सुविधाएं

No comments:

Post a Comment