यूपीः पुलिस में होंगी 50 हजार नईभर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में विभिन्नपदों पर 50 हजार से अधिक भर्तियों को मंगलवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।
भर्तियों के लिए पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जल्द विज्ञापन
निकाला जाएगा। सरकार ने निमेष आयोग की रिपोर्ट को मंजूर कर लिया है।
इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद से अनुदान प्राप्त प्राइमरी स्कूल शिक्षकों
की रिटायरमेंट आयु अब 60 के स्थान पर 62 वर्ष करने, राशन की चीनी उत्तर
प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के माध्यम से खरीद करने और खैनी व कच्चे
तंबाकू से बने उत्पाद को सस्ता करने कानिर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेटकी बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
...
सरकार ने अग्निशमन सेवा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी सेवा नियमावली, यूपी
पीएसी अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली और उत्तर प्रदेश उप निरीक्षकऔर
निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली 2008 में छठवें संशोधन को मंजूरी
दे दी।
साथ ही खैनी और कच्चे तंबाकू वाले उत्पाद पर टैक्स को लेकर चल
रहे भ्रम को दूर करते हुए अनिर्मित तंबाकू को नान वैट गुड्स की अनुसूची 4
से हटाकर अनुसूची 2 में कर दिया है।
इससे इन उत्पादों पर 30 प्रतिशत
के स्थान पर 4 प्रतिशत कर और 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर देय होगा। इससे खैनी व
कच्चे तंबाकू से बने उत्पाद सस्ते हो जाएंगे
No comments:
Post a Comment