Tuesday, May 14, 2013

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति Advertisement

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक 

विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु 

  • समस्‍त कार्यवाही पूर्व शर्तो की भॉति सम्‍पन्‍न की जायेगी।
  • आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता - दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्‍तीर्ण
  • आयु सीमा - न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्‍पूर्ण सेवा अवधि वास्‍तविक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्‍तविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
  •  विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्‍हे विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 के परन्‍तुक में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्‍तु किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।



  • कहां कितने पदों पर होगी भर्ती 
    -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580

    No comments:

    Post a Comment