Tuesday, May 7, 2013

सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची

सात को जारी होगी अनुदेशकों की दूसरी सूची
संवाद सूत्र, लखनऊ : राजधानी के परिषदीय विद्यालयों में अनुदेशकों के रिक्त पद भरे जाने के लिए दूसरी सूची सात मई को जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आठ मई को है। राजधानी में अनुदेशकों के 540 पद थे। बीती 30 अप्रैल को इन 540 पदों पर काउंसिलिंग के लिए इतने ही आवेदकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनमें से केवल 413 पद ही भरे जा सके थे। शेष 127 पदों पर आठ मई को काउंसिलिंग होनी है, जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है। इस दौरान पहली काउंसिलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसमें दस फीसद अभ्यर्थियों की छंटनी हो रही है क्योंकि उनके अभिलेख पद के अनुरूप नहीं हैं। मसलन, कला अनुदेशक के पद पर कई अभ्यर्थियों ने कला विषय की जगह मानविकी विषय की योग्यताओं को दिखाते हुए आवेदन किए हैं। दूसरी सूची में कुल रिक्त पदों के लिए आवेदकों और इसके साथ ही प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के नाम भी होंगे।

No comments:

Post a Comment