Tuesday, May 7, 2013

टीईटी की ‘क्लोन’ साइट

टीईटी की ‘क्लोन’ साइट
जितेंद्र उपाध्याय
चंदौली : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की जांच अभी चल ही रही है कि एक फर्जी वेबसाइट ने अभ्यर्थियों को उलझन में डाल दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस साइट पर आवेदन किए, वे अब चालान के जरिये जमा धनराशि को लेकर चिंतित हैं। विभागीय अधिकारी मानते हैं कि मामला उनके संज्ञान में है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
टीईटी परीक्षा के लिए सरकार की अधिकृत तौर पर दो साइट्स हैं- यूपी बेसिक ईडीयू बोर्ड डॉट जीओवी डॉटइन व दूसरी यूपी बेसिक ईडीयू बोर्ड डॉट एनआइसी डॉट इन। दूसरी ओर समानांतर नेट पर एक अन्य साइट भी है यूपीटीईटी 2013 डॉट नेट। जिन अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन सरकारी साइटों में से किसी पर किया, उन्हें तत्काल रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो गया। अधिकृत सरकारी साइट की क्लोन पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल रहा है। हालांकि इस साइट में भी सभी कालॅम व सूचनाएं सरकारी साइट की तरह ही हैं। सभी कॉलम भरने के बाद फार्म दो या तीन बार में सेव हो रहा है। ट्रेजरी चालान का फार्म का प्रिंट आउट भी अधिकृत साइट की तरह ही निकलता है। फर्जी वेबसाइट के जरिये जमा आवेदन पत्र कहां स्टोर हो रहे हैं, यह जांच का विषय है। बड़ा सवाल यह भी है कि चालान की धनराशि किसके खाते में जा रही है।
बता दें कि वर्ष 2011 में प्रदेश में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी परीक्षा हुई। मेरिट लिस्ट जारी होने पर उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई। हाल यह था कि लिस्ट में अफजल गुरु, अखिलेश यादव तक के नाम शामिल थे। अखबारों के जरिये मामला जिम्मेदार लोगों के संज्ञान में आया तो जांच शुरू हुई। अब फर्जी साइट ने अभ्यर्थियों की चिंता और बढ़ा दी है।
जनपद के सैयदराजा क्षेत्र के अभ्यर्थी विनय कुमार ने बताया कि सरकार ने टीईटी के ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक मांगे है। ट्रेजरी चालान जमा करने की भी यही अंतिम तिथि है जबकि क्लोन साइट पर अंतिम तिथि 13 मई दर्शायी गई है।

No comments:

Post a Comment