6448 भर्ती में 50 हजार से अधिक आवेदन, उम्मीदों को धता बताते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने फ़ार्म भरने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई, बीटीसी 2013 बैच के 15 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन करने से बढ़ी संख्या।
इलाहाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 16448 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार शाम तक 50 हजार से अधिक आवेदन किए गए हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार शाम पांच बजे तक मांगे गए थे। 30 जून से इस भर्ती के लिए परिषद की वेबसाइट खोली गई थी।