Saturday, February 14, 2015

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : फर्जी अंकपत्र से शिक्षक बनने वाले जाएंगे जेल


"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

एडुएस स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 : एक जानकारी, जानने योग्य प्रश्न, पुरस्कार श्रेणियाँ और विभिन्न तिथियाँ

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 -   सलूटिंग द कंट्रीब्यूशन ऑफ़ नेशन बिल्डर्स, यूपी

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृश्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है। इस प्रक्रिया में सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों से नामांकन लिए जायेंगे।
► क्वालिटी एजुकेशन और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर पढ़ाई पर स्कूलों और शिक्षकों को मिलेगा एडुएस एक्सीलेंस अवार्ड्स यहाँ  क्लिक करके देखें 

शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोलने की है अब तैयारी : प्रत्येक स्कूल में 50-50 बच्चों के रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था होगी

  • शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल
लखनऊ। शहरी क्षेत्र के बेघर बच्चों के लिए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा 8 तक की शिक्षा देने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक स्कूलों में 50-50 बच्चों के रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था होगी। एक शहर में ऐसे सिर्फ एक ही स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए अलग से स्कूलों का निर्माण नहीं कराया जाएगा। ये विद्यालय ऐसे स्कूलों में चलाए जाएंगे जहां अधिक कमरे होंगे। सर्व शिक्षा अभियान के लिए भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में इसका प्रावधान किया जा रहा है। 

यूपीटीईटी 2011 परीक्षा में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश के बाद प्रमाण पत्र वितरण के लिए भेजा गया

  • टीईटी : 82 अंक वालों प्रमाणपत्र जारी
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की ओर से टीईटी 2011 परीक्षा में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश के बाद अस्थाई प्रमाण पत्र मुद्रित करवाकर वितरण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को भेज दिया है। अभ्यर्थी अपने मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
खबर साभार : अमर उजाला 


2277 Accountant Required in Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB),February 2015

Accountant
Last Date:- 27thFebruary 2015
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Written Test /Interview
Job Location:- Bhopal, Madhya Pradesh

आठ साल बाद मौके का 5 आवेदकों ने उठाया फायदा


मैनपुरी, भोगांव: पत्राचार से बीएड कर शिक्षक बनने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा रोक हटाए जाने के बाद दिए गए मौके का फायदा उठाने में अब तक इन लोगों ने कोई तेजी नहीं दिखाई है। जनपद में 8 साल से पहले आवेदन करने वाले 12 में से केवल 5 अभ्यर्थियों ने ही सरकार की सौगात का फायदा उठाकर फाइलें जमा की हैं। खाली 7 पदों को भरने के लिए डायट प्रशासन की तमाम कवायदें फिलहाल बेकार जाती दिखाई दे रही हैं।

Friday, February 13, 2015

UP TGT Exam Result 2014-15

UP TGT Result 2014-15 UP Trained Graduate Teacher Exam Result 2015 UPSESSB TGT Result 2015 UP TGT Result for Hindi English Home Science Math Biology Music Social Science Urdu Physical Education Subjects Interview Date
UP TGT Result 2015

Jobayo UPTET Social Media News: 15 Feb Se Kramik Anshan:


शुभ प्रभात !!!!!
साथियों याद रहे १५ तारीख को शांति पूर्वक लक्षमण मेला पार्क, लखनऊ जरुर पहुंचे अपने हक़ के लिए | अपना हक़ अपनी लडाई |
क्रमिक अनशन के साथ-साथ तुरंत लीगल टीम आपको वही से respondent भी बनाने का कार्य करेगी तो जो लोग ३ तारीख को respondent नहीं बन पाए थे वे भी अपने समस्त डाक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे तुरंत ही लिस्ट तैयार कराकर आपका नाम आईए में डलवा दिया जायेगा |