Friday, January 23, 2015

ARMY SCHOOL TGT PGT PRT RECRUITMENT MATHURA CANTT

Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com



ARMY SCHOOL  TGT PGT PRT RECRUITMENT MATHURA CANTT

Teacher Jobs in Uttar Pradesh

UPTET GOV JOB E-NEWS: 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नाम हटाने की होगी जांच

लखनऊ : अंबेडकरनगर में आरक्षित वर्ग के 41 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की जांच होगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं।
डायट द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की मेरिट में ज्यादा नंबर होने के कारण पहले सामान्य श्रेणी में शामिल कर लिया गया था, लेकिन तीन चरण की काउंसिलिंग के बावजूद नियुक्ति की पात्रता सूची में नहीं आए। ऐसे में ये अभ्यर्थी प्रशिक्षु शिक्षक बनने से वंचित रह गए। पूरे मामले को एससीइआरटी ने गंभीरता से लिया है। इससे पूर्व सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने नियुक्ति पत्र बांटने की समीक्षा की। इस दौरान सीतापुर में बीएसए ने शुक्रवार से नियुक्त पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करने की सूचना दी है। आजमगढ़ ने भी शीघ्र ही नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। सिद्धार्थनगर बीएसए ने 19 और 20 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटने के बंद प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की सूचना दी है।

खबर साभार : दैनिक जागरण

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: आजमगढ़ में ना बंट पाये नियुक्ति पत्र : अंबेडकरनगर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच : सीतापुर में आज से है बांटने की तैयारी

  • अंबेडकरनगर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच
लखनऊ (ब्यूरो)। एससीईआरटी अंबेडकर नगर में आरक्षित वर्ग के 41 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिए जाने के मामले की जांच कराएगा। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्य के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी से वस्तु स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि गड़बड़ी हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
वहीं, लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जबकि सीतापुर में शुक्रवार व शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

Job: Divisional Family Planning Consultant

Last Date:- 08thFebruary 2015
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Interview
Job Location:- Patna, Bihar

JOB: Audiologist and speech therapist under RBSK

Last Date:- 08thFebruary 2015
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Interview
Job Location:- Patna, Bihar

PRIVIATE BTC COLLEGE E-NEWS: मिल गया विशेष कोड,जल्द भर लें जिलों के नाम


मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी की सीटों पर प्रवेश की चाहत आखिरकार बारिश पर भारी पड़ गई। तेज बारिश के बावजूद भी विशेष कोड लेने के लिए डायट पर आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले दिन विशेष कोड लेने के बाद आवेदकों के चेहरों पर खुशी नजर आई। 

विशेष कोड मिलने के बाद आवेदकों ने ऑनलाइन 10 जनपदों का विकल्प भरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को केवल पुरुष आवेदकों को विशेष कोड के लिए डायट पर बुलाया गया है।

UPTET GOV JOB E-NEWS: शिक्षक बनने को प्रदेश भर के आवेदकों ने दिखाया जोश

मैनपुरी, भोगांव: जनपद में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए आवेदकों ने जोश दिखाया है। तीन साल के इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र पाने के लिए बेकरार प्रदेश भर के आवेदकों ने जनपद में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए हैं। प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक 63 आवेदक शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके हैं। नियुक्ति पत्रों का वितरण 27 जनवरी तक बीएसए कार्यालय पर चलता रहेगा। नियुक्ति पत्र ले चुके आवेदकों को शुक्रवार को विद्यालय आवंटन की संभावना बढ़ गई है।