Tuesday, January 13, 2015

Government Job E-News Alert

Posted: 12 Jan 2015 04:25 AM PST
Kerala Public Service Commission recruits 534 Draftsman, Lecturers & Other Posts. Candidates with Masters Degree, SSLC, Graduation, Diploma, VII Std, B.Tech can apply online on or before 04-02-2015.
 

Recruitment Of Project Research Associate, Project Research Assistant In IITB – Mumbai, Maharashtra + 29

Posted: 12 Jan 2015 09:51 PM PST
Project Research Assistant Pay Scale: Consolidated salary Rs.21000 – 31000/- p.m. Qualification:First class Bachelors degree in Mechanical, Aerospace or Metallurgy discipline. Process modeling & simulation Computational analysis & design Knowledge of machine tools and manufacturing processes. Software/ProgrammingSkills Desired: Abaqus,C/C++ /C#, Ansys,MATLAB , PowerMILL or other CAM software,Solidworks or other 3D modeling software. Details will be […]
The post Recruitment Of Project Research Associate, Project Research Assistant In IITB – Mumbai, Maharashtra appeared first on Sarkari Naukri.
 

Bumper Recruitment : समय पर काम न दिए तो बूढ़ा कहा जाएगा देश ः अखिलेश इस साल 90 हजार को मिलेगी नौकरी

  • आठ इंडस्ट्री देंगे प्रशिक्षण नौकरी, आगरा फुटवियर पर्यटन निगम देंगे नौकरी
  • एमओयू करने वाली इंडस्ट्रीज पांच साल में देंगी 50 हजार नौकरियां

 

लखनऊ। कौशल विकास मिशन ने सूबे के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरियां देने का काम शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित समारोह में 100 युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं, भारत अभ्यदुय फाउंडेशन के 50 स्टूडेंटस को लैपटॉप भी दिए गए। इस मौके पर मिशन की ओर से व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. अभिषेक मिश्र नौ इंडस्ट्री प्रतिनिधियों और मिशन निदेशक ऋतु माहेश्वरी ने पर्यटन निगम के एमडी शशांक विक्रम से एमओयू डॉक्यूमेंट का आदान-प्रदान किया। इसके तहत एमओयू करने वाले आठ औद्योगिक समूह पांच साल के भीतर 60 हजार युवाओं को ट्रेनिंग और 48 हजार युवाओं को नौकरी देंगे, जबकि पर्यटन निगम आगरा फुटवियर सिर्फ नौकरियां देंगे। मिशन इस वित्तीय वर्ष में अपने स्तर से करीब डेढ़ लाख युवाओं को प्रशिक्षण 90 हजार को रोजगार देगा। मुख्यमंत्री ने यहां मिशन की बुकलेट का विमोचन भी किया।

UP Police SI Sub-Inspector Recruitment : दरोगा भर्ती परीक्षा विवादों के घेरे में

  • व्हाइटनर इस्तेमाल करने वालों को भी किया पास
  • बिना परीक्षा परिणाम जारी किए भेजे गए कॉल लेटर

इलाहाबाद (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमाडेंट की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में व्यापक धांधली किए जाने के आरोप लगे हैं। पूरी परीक्षा प्रक्रिया को दोषपूर्ण बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर कोर्ट ने प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग से तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है। साकेत कुमार की याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने कहा कि चयन परिणाम याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।

प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े ब्लॉकों की सूची में बदलाव की तैयारी : नियमावली में संशोधन के बाद कई पिछड़े ब्लॉक खत्म और कई नए शामिल होंगे

  • प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े ब्लॉकों की सूची में बदलाव की तैयारी 
  • पिछड़े ब्लॉकों में शिक्षक ज्यादा लिहाजा विभाग बदलाव के मूड में
  •  नियमावली में संशोधन के बाद कई पिछड़े ब्लॉक खत्म हो जाएंगे और कई नए शामिल होंगे
सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पिछड़े ब्लॉकों की सूची में बदलाव की तैयारी है। 2013-14 के ब्यौरे के मुताबिक इसे संशोधित जाएगा। फिर इसी के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। एक महीने के भीतर इसे संशोधित कर अमल में लाया जाएगा। ये सूची अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 का हिस्सा है। इसी सूची के आधार पर अध्यापकों की तैनाती होती आई है। 

राजर्षि टंडन मुक्त विवि बीएड (विशेष शिक्षा) को चयन में मौका नहीं, 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला, बीएड विशेष शिक्षा वालों ने दिया था टीईटी-2011

  • राजर्षि टंडन मुक्त विवि बीएड (विशेष शिक्षा) को चयन में मौका नहीं
  • 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का मामला
  • बीएड विशेष शिक्षा वालों ने दिया था टीईटी-2011
  • राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति का फैसला
  •  अब नियुक्ति प्रक्रिया से इन्हें कर दिया गया बाहर
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से बीएड (विशेष शिक्षा) पत्रचार से करने वाले अभ्यर्थियों को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अवसर नहीं दिया जाएगा। राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति ने बीएड विशेष शिक्षा डिग्रीधारकों को नियुक्ति में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है। 

UPTET GOVERNMENT JOB E- News काउंसिलिंग बंद होने पर अभ्यर्थियों ने जाम लगाया बांसी-इटवा मार्ग आधे घंटे जाम रहा, डायट प्रशासन ने मानी मांग

काउंसिलिंग बंद होने पर अभ्यर्थियों ने जाम लगाया
बांसी-इटवा मार्ग आधे घंटे जाम रहा, डायट प्रशासन ने मानी मांग
बांसी। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसलिंग के चौथे दिन सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लगभग डेढ़ हजार लोगों ने भाग लिया। काउंसिलिंग शाम 6 बजे बंद हो जाने पर लगभग 500 महिला अभ्यर्थी वंचित रह गयी थीं। ऐसे में उनके साथ आये अभिभावकों सहित महिलाओं ने काउंसिलिंग शुरू किये जाने को लेकर बांसी-इटवा रोड लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEW - 72825 BHARTI: गिद्ध की तरह नोच रही सरकार

  • अदालती जीत के बाद भी नौकरी को तरस रहे सहायक अध्यापक

 लखनऊ। 72,825 पदों पर नियुक्ति का मामला दिन प्रतिदिन पेचीदा होता जा रहा है। इसकी पेचीदगी की जड़ में हमारे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार की सोच पूरी तरीके से हावी है। एक तरफ मुख्यमंत्री और उनकी सरकार है वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट और ढाई लाख टीईटी पास अभ्यर्थी है। इन दोनों के बीच नौकरी को लेकर जो कुत्ते बिल्ली का खेल चल रहा है उस खेल ने अब तक कई घरों के चिरागों को भी निगल लिया है।